India expels 2nd Pakistani diplomat: एक और पाकिस्तानी अफसर को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश.. जासूसी में शामिल होने के मिले सबूत!

रत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के संबंध अत्यंत खराब दौर में चल रहे हैं। इस बीच ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है और यह एक बेहद सख्त और गंभीर फैसला माना जा रहा है।

India expels 2nd Pakistani diplomat: एक और पाकिस्तानी अफसर को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश.. जासूसी में शामिल होने के मिले सबूत!

India expels 2nd Pakistani diplomat || Image- Business Standard

Modified Date: May 21, 2025 / 10:22 pm IST
Published Date: May 21, 2025 10:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक और अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया।
  • अधिकारी पर भारत में जासूसी और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
  • भारत सरकार ने 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का सख्त आदेश दिया।

India expels 2nd Pakistani diplomat: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने नई पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अफसर को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया है। विदेश मामलों के मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि यह अफसर भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था। मंत्रालय ने इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

Read More: Ashoknagar Bribery Case: गांधी पार्क में खुलेआम 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

विदेश विभाग के मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के इंचार्ज को आज इस संबंध में एक फॉर्मल नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारत में मौजूद कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का किसी भी तरह से दुरुपयोग न करे।

 ⁠

Read Also: Youtuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सरकार का बड़ा कदम, Youtubers के लिए बनेंगे नए नियम! 

India expels 2nd Pakistani diplomat: भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के संबंध अत्यंत खराब दौर में चल रहे हैं। इस बीच ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है और यह एक बेहद सख्त और गंभीर फैसला माना जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown