भारत ने अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 1.5 अरब डॉलर मूल्य के गेहूं का निर्यात किया

भारत ने अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 1.5 अरब डॉलर मूल्य के गेहूं का निर्यात किया

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 07:09 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 07:09 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) भारत ने चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान 1.5 अरब डॉलर मूल्य के 46.56 लाख टन गेहूं का निर्यात किया। हालांकि वर्ष 2021-22 में 2.12 अरब डॉलर मूल्य के गेहूं का निर्यात किया गया था। संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में दिये गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022-23 के पहले सात महीनों के दौरान बासमती चावल का निर्यात 2.54 अरब डॉलर (24.10 लाख टन) का रहा।

हालांकि सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके लिए अनुरोध करने वाले देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ निर्यात की खेपों को भेजने की अनुमति है।

एक अलग उत्तर में, मंत्री ने कहा कि 186 निर्यातकों को विदेश व्यापार नीति, 2015-2020 के तहत संक्रमणकालीन व्यवस्था के प्रावधानों के अनुसार गेहूं निर्यात करने की अनुमति दी गई है।

गेहूं की वैश्विक कीमतों में अचानक हुई वृद्धि की वजह से सरकार ने देश की समग्र खाद्य सुरक्षा प्रदान करने और पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 13 मई को निर्यात पर रोक लगा दी थी। केवल कुछ शर्तों के तहत गेहूं के निर्यात की अनुमति दी गई थी।

भाषा राजेश राजेश पवनेश

पवनेश