अमेरिका के मिनियापोलिस में गोलीबारी को लेकर भारत ने चिंता जताई

अमेरिका के मिनियापोलिस में गोलीबारी को लेकर भारत ने चिंता जताई

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 05:46 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के मिनियापोलिस में एक संघीय आव्रजन अधिकारी द्वारा एक महिला की हत्या किये जाने पर शुक्रवार को चिंता जताई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं।’’

उन्होंने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हम चिंतित हैं क्योंकि अमेरिका में भारतीय समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है जिनमें छात्र, पेशेवर और अन्य लोग शामिल हैं।’’

इस हफ्ते एक संघीय आव्रजन अधिकारी ने रेनी निकोल गुड नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश