PM Modi Speaks With Donald Trump: ‘भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की और न ही कभी करेगा’, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को कह दी बड़ी बात, आप भी जानें यहां

PM Modi Speaks With Donald Trump: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार को फोन पर लंबी बातचीत की है।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 12:33 PM IST

PM Modi Speaks With Donald Trump/ Image Source-ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है।
  • दोनों दिग्गज नेताओं के बीच करीब 35 मिनट रक बातचीत हुई।
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कुछ बाते साफ़ तौर पर कही है।

नई दिल्ली: PM Modi Speaks With Donald Trump:  पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार को फोन पर लंबी बातचीत की है। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच करीब 35 मिनट रक बातचीत हुई और इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाक़ात G7 समिट के दौरान होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निजी कारणों से जल्द अमेरिका लौट गए थे। इसी कारण दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो सकी थी। यही वजह है कि, दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की।

पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखा। पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर भी बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कुछ बाते साफ़ तौर पर कही है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस पूरी बातचीत की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: Jaffar Express Accident: रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका.. एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरी, मची अफरातफरी 

भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न ही कभी करेगा: पीएम मोदी

PM Modi Speaks With Donald Trump: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से साफ कहा कि इस पूरी घटना के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और अमेरिका की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं हुई। सैन्य कार्रवाई रोकने के बारे में बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के बीच स्थापित मौजूदा चैनलों के तहत सीधे हुई, यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा।”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वे कनाडा से लौटते समय अमेरिका में रुकेंगे। पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करने में असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे।”