नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि चीन, बेल्जियम, मिस्र, जर्मनी, मोरक्को और अमेरिका जैसे देशों से बड़ी मात्रा में जल में घुलनशील उर्वरकों का आयात किया जा रहा है।
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में जल में घुलनशील उर्वरकों की वार्षिक खपत लगभग 3.35 लाख टन थी।
रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा, ‘‘…चीन के साथ-साथ बेल्जियम, मिस्र, जर्मनी, मोरक्को और अमेरिका जैसे वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं से भी बड़ी मात्रा में उर्वरकों का आयात किया जाता है।’’
वह इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या चीन ने भारत को कुछ विशेष उर्वरकों का निर्यात रोक दिया है, जिससे भारतीय किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
पटेल ने कहा कि उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत ‘‘100 प्रतिशत जल घुलनशील जटिल उर्वरक’’ और ‘‘100 प्रतिशत जल घुलनशील मिश्रण’’ श्रेणी को छोड़कर ‘विशेष उर्वरक’ के रूप में कोई वर्गीकरण नहीं है।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव