स्टील उद्योग में भारत हो रहा आत्मनिर्भर, पीएम मोदी ने कच्चे इस्पात के उत्पादन को दोगुना करने का रखा लक्ष्य

India is becoming self-reliant in steel industry पीएम मोदी ने कच्चे इस्पात के उत्पादन को दोगुना करने का रखा लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

Free TV by Central government

India is becoming self-reliant in steel industry: सूरत। गुजरात के सूरत में आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के हजीरा संयंत्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में कच्चे इस्पात के उत्पादन को दोगुना करना है। सरकार ने आने वाले वर्षों में 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

Read more: India news today in hindi 28 October : हमारा लक्ष्य भारत में कच्चे इस्पात के उत्पादन को दोगुना करना है: पीएम मोदी 

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के हजीरा संयंत्र के विस्तार पर PM मोदी ने कहा कि आप सभी को आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के हजीरा संयंत्र का विस्तार होने पर बहुत बहुत बधाई। इस स्टील प्लांट के माध्यम से सिर्फ निवेश नहीं हो रहा है बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं।

India is becoming self-reliant in steel industry: सा​थ ही कहा कि अमृत काल में प्रवेश कर चुका हमारा देश अब विकसित भारत के लक्ष्यों की ओर बढ़ने को आतुर है। देश की इस विकास यात्रा में स्टील उद्योग की भूमिका और सशक्त होने वाली है क्योंकि जब देश में स्टील उद्योग मजबूत होता है तो आधारभूत संरचना मजबूत होता है।

Read more: बुजुर्ग अरबपति को दिल दे बैठी जवान ​महिला, 20 साल पुरानी बीवी को तलाक देकर रचाएगा नई शादी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है। भारत दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए आवश्यक नीति पर्यावरण बनाने में तत्परता से जुटी है। पिछले 8 वर्षों में सभी के प्रयासों की वजह से भारतीय स्टील उद्योग दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील उत्पादक उद्योग बन गई है। इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें