India Latest News and Live Updates 6 December। Image Credit: ANI
रायपुर : "मेरा संविधान-मेरा अभिमान" अभियान में कल युवाओं से संवाद करेंगे सांसद बृजमोहन ,
75 वें संविधान दिवस के मौके पर चलाया जा रहा “मेरा संविधान-मेरा अभिमान” अभियान ,
कल दिन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हो रहा समापन,
सुप्रसिद्ध विचारक राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी
मुख्य वक्ता के रूप में होगे शामिल ,
युवाओं को देश के संविधान की रक्षा की शपथ दिलाएंगे ,
खरोरा-
युवक ने की हथौड़े और घन से हमला
ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला
एक महिला की मौत, 6 गंभीर घायल
आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा युवक
खरोरा थाना क्षेत्र के कोरासी गांव की घटना
नर्मदापुरम-
मंत्री राकेश सिंह पहुंचे नर्मदापुरम
रीजनल इंड्रस्टीज कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा
मंत्री राकेश सिंह ने कहा
नर्मदापुरम संभाग के लिए ऐतिहासिक दिन रहेगा
कल नर्मदापुरम सब जगह दिखाई देगा
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...सभी को सभी प्रकार के अवसर मध्य प्रदेश में उपलब्ध कराने के लिए, हमने सरकार बनने के बाद औद्योगिकीकरण का एक अभियान चलाया है...मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार इस औद्योगिक निवेश के माहौल में बड़े पैमाने पर निवेशक आ रहे हैं और यहां रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं..."
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...सभी को सभी प्रकार के अवसर मध्य प्रदेश में उपलब्ध कराने के लिए, हमने सरकार बनने के बाद औद्योगिकीकरण का एक अभियान चलाया है...मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार इस औद्योगिक निवेश के माहौल में बड़े पैमाने पर निवेशक आ रहे… pic.twitter.com/V9UOMKtBGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "दुर्भाग्य से आज मोदी सरकार ने 2 बड़ी बातें संसद के पटल पर कहीं। जब देश के कृषि मंत्री से पूछा गया कि वे MSP की गारंटी का कानून बनाएंगे या नहीं तो वे सरेआम उसे टाल गए। जब ये पूछा गया कि किसान को कर्ज से राहत मिलेगी या नहीं तो उससे भी वे इनकार कर गए। यह कहीं न कहीं मोदी सरकार की मंशा को दर्शाता है। हमारी सीधे-सीधे प्रधानमंत्री से मांग है... बिना किसी देरी के किसानों को वार्तालाप के लिए बुलाकर इसी संसद के सत्र में MSP गारंटी का कानून पारित किया जाना चाहिए... किसानों पर लाठीचार्ज, उनके रास्तों में कीलें बिछाने के बजाय उन्हें दिल्ली आने दिया जाए और शांतिपूर्वक तरीके से उनके प्रतिनिधिमंडल से बात हो..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "दुर्भाग्य से आज मोदी सरकार ने 2 बड़ी बातें संसद के पटल पर कहीं। जब देश के कृषि मंत्री से पूछा गया कि वे MSP की गारंटी का कानून बनाएंगे या नहीं तो वे सरेआम उसे टाल गए। जब ये पूछा गया कि किसान को कर्ज से राहत मिलेगी या नहीं तो… pic.twitter.com/FNdrHDRf9I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...पश्चिमी क्षेत्र ने भारत की ग्रोथ स्टोरी में बड़ी भूमिका निभाई है...21वीं सदी ईस्ट की है, एशिया की है, पूर्व की है, भारत की है...मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि भारत में भी आने वाला समय, पूर्वी भारत का है, हमारे पूर्वोत्तर का है..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...पश्चिमी क्षेत्र ने भारत की ग्रोथ स्टोरी में बड़ी भूमिका निभाई है...21वीं सदी ईस्ट की है, एशिया की है, पूर्व की है, भारत की है...मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि भारत में भी आने वाला समय, पूर्वी भारत का है, हमारे पूर्वोत्तर का है..."
(सोर्स:… pic.twitter.com/ytgqY9rUrc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "...अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। हम वार्ता के लिए तैयार हैं। कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं... हम कल तक इंतजार करेंगे। हम चाहते हैं कि बातचीत हो। हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण रहेंगे।"
#WATCH शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "...अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। हम वार्ता के लिए तैयार हैं। कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं... हम कल तक इंतजार… pic.twitter.com/gRK8tbwM7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पूर्वोत्तर के विविधता भरे रंग आज राजधानी में एक सुंदर सा इंद्रधनुष बना रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पर्वोत्तर के विविधता भरे रंग आज राजधानी में एक सुंदर सा इंद्रधनुष बना रहे हैं..."
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/WbOuWybjTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। बाबा साहब का बनाया संविधान, संविधान के 75 वर्ष के अनुभव हर देशवासी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा। मैं बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। बाबा साहब का बनाया संविधान, संविधान के 75 वर्ष के अनुभव हर देशवासी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा। मैं बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."
(सोर्स: डीडी… pic.twitter.com/dfen32E0Qk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) के लिए PM ई-विद्या DTH चैनल 31 के लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। PM ई-विद्या के 31वे चैनल का लॉन्च हुआ। यह मुख्य तौर पर सुनने में अक्षम लोगों को केंद्र में रखते हुए, सांकेतिक भाषा का प्रयोग करके हमारे कार्यक्रमों को दिखाएगा। जो बच्चे स्कूल के बाद अपने विषयों को पढ़ना चाहते हैं, वो इस चैनल के माध्यम से अपने आप को शिक्षित कर सकते हैं... देश में बड़े पैमाने पर लाखों स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं... आज डिजिटल माध्यम से सभी लोगों को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है।"
#WATCH दिल्ली: भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) के लिए PM ई-विद्या DTH चैनल 31 के लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। PM ई-विद्या के 31वे चैनल का लॉन्च हुआ। यह मुख्य तौर पर सुनने में अक्षम लोगों को केंद्र… pic.twitter.com/YZb1pVtg2p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच और विचारधारा है कि अतुल्य भारत की अतुल्य पूर्वी क्षेत्र की विशेषताओं को विश्व पटल पर हमें उजागर करना होगा...प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्वाभाविक रूप से तय कर दिया कि पूर्वोत्तर भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा। पिछले 60 वर्षों में जिस क्षेत्र को विकास से दूर रखा गया था, प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लिया कि विकसित भारत की परिकल्पना हम वहीं से शुरु करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच और विचारधारा है कि अतुल्य भारत की अतुल्य पूर्वी क्षेत्र की विशेषताओं को विश्व पटल पर हमें उजागर करना होगा...प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्वाभाविक… pic.twitter.com/ntAmQGI7uN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: केरल सरकार में मंत्री मोहम्मद रियास ने कहा, "आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। बैठक बहुत सकारात्मक रही। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के कार्यों की समीक्षा की... परियोजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है और यह केरल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। हमने सभी संरचनाओं की समीक्षा की, कुछ मुद्दे हैं और उन मुद्दों को हल किया जा सकता है। हमने कुछ प्रस्ताव रखे हैं जो केरल के भविष्य के लिए बहुत अच्छे हैं जिसे नितिन गडकरी ने सकारात्मक रूप में लिया और उन्होंने कहा कि वे इसमें पूरा समर्थन देंगे और साथ ही हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी सड़कों और बंदरगाहों की कनेक्टिविटी सड़कों को भी अनुमति दी जा सकती है। बैठक अच्छी रही, इससे केरल के विकास में तेजी आएगी..."
#WATCH दिल्ली: केरल सरकार में मंत्री मोहम्मद रियास ने कहा, "आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। बैठक बहुत सकारात्मक रही। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के कार्यों की समीक्षा की... परियोजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है और यह केरल का… pic.twitter.com/urmXNuaQYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
नर्मदापुरम-
अनियंत्रित डंपर पावरखेड़ा पुलिया के पास पलटा
करीब आधे घंटे से डंपर के नीचे फंसा है ड्राइवर
JCB और जैक से निकालने का कर रहे कोशिश
नर्मदापुरम इटारसी मार्ग पर यातायात प्रभावित
देहात और यातायात पुलिस मौके पर मौजूद
जान बचाने ड्राइवर ने लगाई गुहार
दिल्ली: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कारीगरों और शिल्पकारों ने भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
#WATCH दिल्ली: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कारीगरों और शिल्पकारों ने भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है।
इस दौरान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र… pic.twitter.com/lnbi7MBL8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से कथित तौर पर नकदी बरामद होने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...जितने व्यवस्थित ढंग से आज हमारे भाजपा के साथी विरोध कर रहे थे, काश इसका 10वां हिस्सा भी अडानी प्रकरण के विरोध में हुआ होता तो बड़े नोटों के बंडल सामने आते..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से कथित तौर पर नकदी बरामद होने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...जितने व्यवस्थित ढंग से आज हमारे भाजपा के साथी विरोध कर रहे थे, काश इसका 10वां हिस्सा भी अडानी प्रकरण के विरोध में हुआ होता तो बड़े नोटों… pic.twitter.com/Kb9UfuUawu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
राजगढ़ अपडेट-
दलित युवक की मौत का मामला
मौत से पहले युवक ने बनाया था वीडियो
वीडियो में पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
मारपीट की शिकायत करने पहुंचा था थाना
कल रात थाने में परिजनों ने शव रखकर किया था हंगामा
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी
राजगढ़ जिले के तलेन थाने का मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रहे। पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के जीवंत कपड़ा क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों, पारंपरिक शिल्प कौशल और विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग वाले उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करना है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रहे।
पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव… pic.twitter.com/1vMU7nYRqd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
कांकेर अपडेट-
पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
कल कुरकुंज के जंगलों में हुई थी मुठभेड़
मौके से 12 बोर की बंदूक समेत नक्सली सामग्री बरामद
मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ भगाया था
दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के कैंप किए ध्वस्त
DRG और BSF जवानों की संयुक्त कार्रवाई
राजीव आवास में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
करण तांडी नामक युवक ने लगाई फांसी
मृतक थाना गोलबाजार में दर्ज चोपी के मामले में था आरोपी
मृतक के खिलाफ कोर्ट में पेश होना था चालान
थाने जाने के बजाए गुरुवार शाम लगभग शाम 5 बजे को युवक ने लगाई फांसी
परिजनों का आरोप, गोलबाजार थाना स्टाफ चलान पेश करने मांग रहा था पैसे
कवर्धा-
लोहारीडीह कांड में 23 लोगों को 4 मामलों में मिली जमानत
167 लोगों के खिलाफ 5 अलग अलग FIR दर्ज किया गया था
मामले में 23 लोगों को 4 मामलों में मुक्त किया गया
पुलिस के ऊपर हमला और दुर्व्यवहार के मामले अभी भी दर्ज
69 लोगों को को भेजा गया था जेल
5 अलग अलग मामलों में 46 आरोपी भी जेल में बंद, 98 फरार
लोहारीडीह में आगजनी और हत्या के मामले में दर्ज है FIR
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाए।
#WATCH हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाए। pic.twitter.com/nutzaZNjXE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सरकार ने वादा किया था कि MSP की लीगल गारंटी देंगे। सरकार ने उनको आश्वासन दिया था। सरकार उस पर फिर से मुकर गई है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति तक ने चिंता व्यक्त की है। सरकार जो कहती है वो करती नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सरकार ने वादा किया था कि MSP की लीगल गारंटी देंगे। सरकार ने उनको आश्वासन दिया था। सरकार उस पर फिर से मुकर गई है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति तक ने चिंता व्यक्त की है। सरकार जो कहती है वो करती नहीं है।" pic.twitter.com/pvojbuRGjy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
शौर्य दिवस पर HM विजय शर्मा ने कहा
BJP की सरकारों को गुनहगार ठहराते हुए बर्खास्त किया
MP, UP, राजस्थान में 6 माह बाद BJP सरकार नहीं आई
राम मंदिर पर BJP ने सरकारों की परवाह नहीं की
BJP स्पष्ट भावना से काम करने वाली पार्टी है
BJP ने संकल्प पत्र में राम मंदिर को शामिल किया था
रायपुर
शौर्य दिवस पर विधायक सुनील सोनी ने कहा
प्रधानमंत्री को धन्यवाद की राम मंदिर अब बन गया है
राम हमारे जीवन में दिशा देने वाली आत्मा है
सुशासन और राम राज्य की कल्पना राम से करते हैं
जिन्होंने योगदान दिया उन्हें नमन है
देश के अंदर राम राज्य कायम करने उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है
कोंडागांव में पीएम आवास पर बुलडोजर चलने पर विधायक सुनील सोनी कहा कि अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए आने वाले समय में ऐसी घटना न हो ,
स्थानीय भाषा को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया, शिक्षक भर्ती पर कांग्रेस के तंज पर विधायक सुनील सोनी ने कहा
आत्मानंद स्कूल की दुर्दशा कांग्रेसियों ने की
अपनी आत्म में झांकना चाहिए कांग्रेस को
आत्मा को झकझोर कर स्टेटमेंट दें
सरकार अपनी भाषा को बढ़ावा दे रही है तो साथ देना चाहिए
विरोध करने के लिए विरोध नहीं करना चाहिए
रायपुर
सरकार ने राइस मिलर्स से मांगो पर नहीं लिया कोई निर्णय
प्रदेश भर के राइस मिलर्स आंदोलन में उतारे
कई जिलों में किया जा रहा प्रदर्शन
कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन नहीं करने का निर्णय
धान खरीदी केंद्रों में लगा धान का भंडार
कई जगह धान खरीदी हुई प्रभावित
रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव पर कांग्रेस में बैक टू बैक बैठक
मामले में भाजपा विधायक सुनील सोनी का तंज
कांग्रेस को बैठक के अंत में एक रास्ता झूठ, भ्रम का दिखता है
कांग्रेस के समाप्त होने का कारण झूठ, भ्रम की राजनीति है
कांग्रेस समस्या पैदा कर राजनीति करती है
उनकी कथनी और करनी में अंतर है
भाजपा समस्या का समाधान करती है
भाजपा जनता के नजदीक जा रही है
कांग्रेस समझ जाए कि चुनाव में जनता दूर है अब कार्यकर्ता भी दूर हो जाएंगे
नक्सलवाद को खत्म करने BJP सरकार की नई रणनीति
सशस्त्र हिंसा छोड़ने वालों को राज्य सरकार बुलाएगी
बस्तर में ये लोग अपनी आप बीती बताएंगे
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
असम में बोडोलैंड का सशस्त्र आंदोलन चलता था
आज सारे लोग मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं
आज इनमें से कई लोग सांसद और विधायक हैं
तेलंगाना की महिला बाल विकास मंत्री कभी नक्सली थी
छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद को इनसे प्रेरणा मिलेगी
रामानुजगंज
रामानुजगंज में ABVP का धरना प्रदर्शन
स्कूल में बच्चों से मिड डे मील बनाने पर विरोध
कल छात्राओं से मिड डे मील बनवाने का विडियो हुआ था वायरल
भारी संख्या में ABVP के छात्रों ने स्कूल का किया घेराव
24 घंटे के अंदर प्रधान पाठक और सहायीका को हटाने मांग
कन्या माध्यमिक शाला रामानुजगंज का मामला
अपर कलेक्टर सहित DEO मौके पर मौजूद
जीएसटी इंस्पेक्टर को धमकी मामले में नया खुलासा
तीन नहीं, दर्जनों ऐसी घटनाएं हो चुकी है प्रदेश में
आए दिन जीएसटी इंस्पेक्टर को धमका रहे हैं कारोबारी
ऑडियो वायरल कि पीड़ित महिला इंस्पेक्टर आई सामने
ऋतु सोनकर ने आईबीसी 24 के कैमरे पर बयान की अपनी आपबीती
अकेली स्कूटी पर इंस्पेक्शन करने गई थी कारोबारी के यहां यहां
बदतमीजी और धमकी से बहुत डर गई थी इंस्पेक्टर
घटना के बाद कोई इंस्पेक्टर फील्ड में जाकर नहीं कर रहा वेरीफिकेशन
विभाग से कार्रवाई के बाद ही शुरू करेंगे काम
दूसरे जीएसटी इंस्पेक्टरो ने भी बताई आपबीती
आईबीसी 24 ने पूरे मामले का किया है खुलासा
जबलपुर@हाईकोर्ट से नर्सों को नहीं मिली राहत
हड़ताल के चलते हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने रोकी थी नर्सों की वेतन वृद्धि
आदेश के खिलाफ नर्सस एसोसिएशन ने लगाई थी याचिका
याचिका का निराकरण करते हुए हाईकोर्ट ने अंतिरम आदेश जारी किया
साल 2023 में नर्सो ने विभिन्न मांगों को लेकर की थी हड़ताल
हड़ताल के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने लगाई थी याचिका
आगरा
दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी को पीटा
दबंगों की दबंगई का वीडियो आया सामने
ग्राम विकास अधिकारी पर थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
8 सेकेंड के वीडियो में कई बार जड़े ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़
सड़क निर्माण रोकने के दौरान दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी पर किया हमला
सरकारी कार्य में बाधा और लोकसेवक पीटने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज
हमले की घटना के बाद आरोपी हुए फरार
थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव मुबारक का पूरा मामला
दिल्ली-
राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा
कांग्रेस सांसद की बेंच पर मिली नोटों की गड्डी
अभिषेक मनु सिंघवी के बेंच के नीचे नोट मिलने का दावा
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा
मैं 500 रुपए का नोट लेकर सदन आता हूं
सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले की जांच की कही बात
महासमुंद-
नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच विवाद मामला
सर्व अनुसूचित जाति समाज करेगा आज SP कार्यालय का घेराव
नगर पालिका अध्यक्ष के साथ मारपीट मामले को लेकर घेराव
आरोपी की गिरफ्तारी सहित 5 मांगों को लेकर करेंगे घेराव
पुलिस दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
घेराव के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलेक्टोरेट बना पुलिस छावनी
कलेक्टोरेट मे चारों तरफ तार घेरा की बैरिकेडिंग
इंदौर : 6 दिसंबर को मनाया जा रहा है शौर्य दिवस
राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए कार सेवकों को किया जा रहा है याद
कार सेवकों को याद करते हुए राम मंदिर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट
प्रदेश के सभी लोगों की तरफ मंत्री ने कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि
यहां देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
India Latest News and Live Updates 6 December :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रहे। पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के जीवंत कपड़ा क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों, पारंपरिक शिल्प कौशल और विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग वाले उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करना है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रहे।
पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव… pic.twitter.com/1vMU7nYRqd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
India Latest News and Live Updates 6 December : शंभू बॉर्डर पर अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। इधर, हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाए। बता दें कि, 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए अंबाला के शंभू बॉर्डर से रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक दिया है। किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। इस दल के पास दिल्ली जाने की परमिशन नहीं है। बॉर्डर के आसपास पुलिस ने बैरिकैडिंग भी की है और सीमाओं को सील किया गया है। अंबाला में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
पटना, बिहार: 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
#WATCH पटना, बिहार: 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। pic.twitter.com/HyTtewthQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: लोकसभा नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra hold a protest over Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/S28BwNTpdM
— ANI (@ANI) December 6, 2024
नई दिल्ली। India Latest News and Live Updates 6 December : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें कि इस महोत्सव में पूर्वोत्तर की विशाल सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। बता दें कि, दिल्ली के प्रगति मैदान में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विरासत का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। विकसित भारत के लिए पूर्वोत्तर की भूमिका पर सत्र का आयोजन होगा। महोत्सव के दाैरान महिला नेतृत्व, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला और संस्कृति पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इाके अलावा विकसित भारत के लिए पूर्वोत्तर की भूमिका पर विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
चंडीगढ़। Kisan Andolan Latest News : पंजाब पुलिस ने दिल्ली कूच से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को शंभू सीमा पर किसान नेताओं के साथ बैठक की। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और अपनी कई अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक पैदल मार्च करेंगे। पटियाला संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बृहस्पतिवार को किसान नेताओं सरवन सिंह पंधेर एवं सुरजीत सिंह फूल से मुलाकात की।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि, नक्सलियों की ओर से हैवी फायरिंग हो रही है। मौके पर CRPF, DIG, बीजापुर SP मौजूद हैं।
सूरजपुर/पीलीभीत। शुक्रवार की सुबह दो दर्दनाक हादसों से हुई, जिसमें 2 महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोगों गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है। यह दोनों हादसे अलग-अलग राज्य के बताए जा रहे हैं।
उज्जैन। क्या आप भी उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु भस्मआरती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के तहत 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन बुकिंग में केवल 300 स्लॉट ही मिलेंगे।
रायपुर : "मेरा संविधान-मेरा अभिमान" अभियान में कल युवाओं से संवाद करेंगे सांसद बृजमोहन ,
75 वें संविधान दिवस के मौके पर चलाया जा रहा “मेरा संविधान-मेरा अभिमान” अभियान ,
कल दिन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हो रहा समापन,
सुप्रसिद्ध विचारक राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी
मुख्य वक्ता के रूप में होगे शामिल ,
युवाओं को देश के संविधान की रक्षा की शपथ दिलाएंगे ,
खरोरा-
युवक ने की हथौड़े और घन से हमला
ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला
एक महिला की मौत, 6 गंभीर घायल
आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा युवक
खरोरा थाना क्षेत्र के कोरासी गांव की घटना
नर्मदापुरम-
मंत्री राकेश सिंह पहुंचे नर्मदापुरम
रीजनल इंड्रस्टीज कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा
मंत्री राकेश सिंह ने कहा
नर्मदापुरम संभाग के लिए ऐतिहासिक दिन रहेगा
कल नर्मदापुरम सब जगह दिखाई देगा
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...सभी को सभी प्रकार के अवसर मध्य प्रदेश में उपलब्ध कराने के लिए, हमने सरकार बनने के बाद औद्योगिकीकरण का एक अभियान चलाया है...मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार इस औद्योगिक निवेश के माहौल में बड़े पैमाने पर निवेशक आ रहे हैं और यहां रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं..."
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...सभी को सभी प्रकार के अवसर मध्य प्रदेश में उपलब्ध कराने के लिए, हमने सरकार बनने के बाद औद्योगिकीकरण का एक अभियान चलाया है...मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार इस औद्योगिक निवेश के माहौल में बड़े पैमाने पर निवेशक आ रहे… pic.twitter.com/V9UOMKtBGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "दुर्भाग्य से आज मोदी सरकार ने 2 बड़ी बातें संसद के पटल पर कहीं। जब देश के कृषि मंत्री से पूछा गया कि वे MSP की गारंटी का कानून बनाएंगे या नहीं तो वे सरेआम उसे टाल गए। जब ये पूछा गया कि किसान को कर्ज से राहत मिलेगी या नहीं तो उससे भी वे इनकार कर गए। यह कहीं न कहीं मोदी सरकार की मंशा को दर्शाता है। हमारी सीधे-सीधे प्रधानमंत्री से मांग है... बिना किसी देरी के किसानों को वार्तालाप के लिए बुलाकर इसी संसद के सत्र में MSP गारंटी का कानून पारित किया जाना चाहिए... किसानों पर लाठीचार्ज, उनके रास्तों में कीलें बिछाने के बजाय उन्हें दिल्ली आने दिया जाए और शांतिपूर्वक तरीके से उनके प्रतिनिधिमंडल से बात हो..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "दुर्भाग्य से आज मोदी सरकार ने 2 बड़ी बातें संसद के पटल पर कहीं। जब देश के कृषि मंत्री से पूछा गया कि वे MSP की गारंटी का कानून बनाएंगे या नहीं तो वे सरेआम उसे टाल गए। जब ये पूछा गया कि किसान को कर्ज से राहत मिलेगी या नहीं तो… pic.twitter.com/FNdrHDRf9I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...पश्चिमी क्षेत्र ने भारत की ग्रोथ स्टोरी में बड़ी भूमिका निभाई है...21वीं सदी ईस्ट की है, एशिया की है, पूर्व की है, भारत की है...मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि भारत में भी आने वाला समय, पूर्वी भारत का है, हमारे पूर्वोत्तर का है..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...पश्चिमी क्षेत्र ने भारत की ग्रोथ स्टोरी में बड़ी भूमिका निभाई है...21वीं सदी ईस्ट की है, एशिया की है, पूर्व की है, भारत की है...मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि भारत में भी आने वाला समय, पूर्वी भारत का है, हमारे पूर्वोत्तर का है..."
(सोर्स:… pic.twitter.com/ytgqY9rUrc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "...अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। हम वार्ता के लिए तैयार हैं। कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं... हम कल तक इंतजार करेंगे। हम चाहते हैं कि बातचीत हो। हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण रहेंगे।"
#WATCH शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "...अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। हम वार्ता के लिए तैयार हैं। कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं... हम कल तक इंतजार… pic.twitter.com/gRK8tbwM7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पूर्वोत्तर के विविधता भरे रंग आज राजधानी में एक सुंदर सा इंद्रधनुष बना रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पर्वोत्तर के विविधता भरे रंग आज राजधानी में एक सुंदर सा इंद्रधनुष बना रहे हैं..."
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/WbOuWybjTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। बाबा साहब का बनाया संविधान, संविधान के 75 वर्ष के अनुभव हर देशवासी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा। मैं बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। बाबा साहब का बनाया संविधान, संविधान के 75 वर्ष के अनुभव हर देशवासी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा। मैं बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."
(सोर्स: डीडी… pic.twitter.com/dfen32E0Qk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) के लिए PM ई-विद्या DTH चैनल 31 के लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। PM ई-विद्या के 31वे चैनल का लॉन्च हुआ। यह मुख्य तौर पर सुनने में अक्षम लोगों को केंद्र में रखते हुए, सांकेतिक भाषा का प्रयोग करके हमारे कार्यक्रमों को दिखाएगा। जो बच्चे स्कूल के बाद अपने विषयों को पढ़ना चाहते हैं, वो इस चैनल के माध्यम से अपने आप को शिक्षित कर सकते हैं... देश में बड़े पैमाने पर लाखों स्कूलों में व्यवस्थाएं की गई हैं... आज डिजिटल माध्यम से सभी लोगों को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है।"
#WATCH दिल्ली: भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) के लिए PM ई-विद्या DTH चैनल 31 के लॉन्च पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। PM ई-विद्या के 31वे चैनल का लॉन्च हुआ। यह मुख्य तौर पर सुनने में अक्षम लोगों को केंद्र… pic.twitter.com/YZb1pVtg2p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच और विचारधारा है कि अतुल्य भारत की अतुल्य पूर्वी क्षेत्र की विशेषताओं को विश्व पटल पर हमें उजागर करना होगा...प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्वाभाविक रूप से तय कर दिया कि पूर्वोत्तर भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा। पिछले 60 वर्षों में जिस क्षेत्र को विकास से दूर रखा गया था, प्रधानमंत्री मोदी ने निर्णय लिया कि विकसित भारत की परिकल्पना हम वहीं से शुरु करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच और विचारधारा है कि अतुल्य भारत की अतुल्य पूर्वी क्षेत्र की विशेषताओं को विश्व पटल पर हमें उजागर करना होगा...प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्वाभाविक… pic.twitter.com/ntAmQGI7uN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: केरल सरकार में मंत्री मोहम्मद रियास ने कहा, "आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। बैठक बहुत सकारात्मक रही। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के कार्यों की समीक्षा की... परियोजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है और यह केरल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। हमने सभी संरचनाओं की समीक्षा की, कुछ मुद्दे हैं और उन मुद्दों को हल किया जा सकता है। हमने कुछ प्रस्ताव रखे हैं जो केरल के भविष्य के लिए बहुत अच्छे हैं जिसे नितिन गडकरी ने सकारात्मक रूप में लिया और उन्होंने कहा कि वे इसमें पूरा समर्थन देंगे और साथ ही हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी सड़कों और बंदरगाहों की कनेक्टिविटी सड़कों को भी अनुमति दी जा सकती है। बैठक अच्छी रही, इससे केरल के विकास में तेजी आएगी..."
#WATCH दिल्ली: केरल सरकार में मंत्री मोहम्मद रियास ने कहा, "आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। बैठक बहुत सकारात्मक रही। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के कार्यों की समीक्षा की... परियोजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है और यह केरल का… pic.twitter.com/urmXNuaQYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
नर्मदापुरम-
अनियंत्रित डंपर पावरखेड़ा पुलिया के पास पलटा
करीब आधे घंटे से डंपर के नीचे फंसा है ड्राइवर
JCB और जैक से निकालने का कर रहे कोशिश
नर्मदापुरम इटारसी मार्ग पर यातायात प्रभावित
देहात और यातायात पुलिस मौके पर मौजूद
जान बचाने ड्राइवर ने लगाई गुहार
दिल्ली: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कारीगरों और शिल्पकारों ने भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
#WATCH दिल्ली: भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कारीगरों और शिल्पकारों ने भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है।
इस दौरान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र… pic.twitter.com/lnbi7MBL8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से कथित तौर पर नकदी बरामद होने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...जितने व्यवस्थित ढंग से आज हमारे भाजपा के साथी विरोध कर रहे थे, काश इसका 10वां हिस्सा भी अडानी प्रकरण के विरोध में हुआ होता तो बड़े नोटों के बंडल सामने आते..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से कथित तौर पर नकदी बरामद होने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "...जितने व्यवस्थित ढंग से आज हमारे भाजपा के साथी विरोध कर रहे थे, काश इसका 10वां हिस्सा भी अडानी प्रकरण के विरोध में हुआ होता तो बड़े नोटों… pic.twitter.com/Kb9UfuUawu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
राजगढ़ अपडेट-
दलित युवक की मौत का मामला
मौत से पहले युवक ने बनाया था वीडियो
वीडियो में पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
मारपीट की शिकायत करने पहुंचा था थाना
कल रात थाने में परिजनों ने शव रखकर किया था हंगामा
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी
राजगढ़ जिले के तलेन थाने का मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रहे। पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के जीवंत कपड़ा क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों, पारंपरिक शिल्प कौशल और विशिष्ट भौगोलिक संकेत (GI) टैग वाले उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करना है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद रहे।
पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक मनाया जा रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव… pic.twitter.com/1vMU7nYRqd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
कांकेर अपडेट-
पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
कल कुरकुंज के जंगलों में हुई थी मुठभेड़
मौके से 12 बोर की बंदूक समेत नक्सली सामग्री बरामद
मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ भगाया था
दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के कैंप किए ध्वस्त
DRG और BSF जवानों की संयुक्त कार्रवाई
राजीव आवास में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
करण तांडी नामक युवक ने लगाई फांसी
मृतक थाना गोलबाजार में दर्ज चोपी के मामले में था आरोपी
मृतक के खिलाफ कोर्ट में पेश होना था चालान
थाने जाने के बजाए गुरुवार शाम लगभग शाम 5 बजे को युवक ने लगाई फांसी
परिजनों का आरोप, गोलबाजार थाना स्टाफ चलान पेश करने मांग रहा था पैसे
कवर्धा-
लोहारीडीह कांड में 23 लोगों को 4 मामलों में मिली जमानत
167 लोगों के खिलाफ 5 अलग अलग FIR दर्ज किया गया था
मामले में 23 लोगों को 4 मामलों में मुक्त किया गया
पुलिस के ऊपर हमला और दुर्व्यवहार के मामले अभी भी दर्ज
69 लोगों को को भेजा गया था जेल
5 अलग अलग मामलों में 46 आरोपी भी जेल में बंद, 98 फरार
लोहारीडीह में आगजनी और हत्या के मामले में दर्ज है FIR
हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाए।
#WATCH हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाए। pic.twitter.com/nutzaZNjXE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सरकार ने वादा किया था कि MSP की लीगल गारंटी देंगे। सरकार ने उनको आश्वासन दिया था। सरकार उस पर फिर से मुकर गई है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति तक ने चिंता व्यक्त की है। सरकार जो कहती है वो करती नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "सरकार ने वादा किया था कि MSP की लीगल गारंटी देंगे। सरकार ने उनको आश्वासन दिया था। सरकार उस पर फिर से मुकर गई है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति तक ने चिंता व्यक्त की है। सरकार जो कहती है वो करती नहीं है।" pic.twitter.com/pvojbuRGjy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
शौर्य दिवस पर HM विजय शर्मा ने कहा
BJP की सरकारों को गुनहगार ठहराते हुए बर्खास्त किया
MP, UP, राजस्थान में 6 माह बाद BJP सरकार नहीं आई
राम मंदिर पर BJP ने सरकारों की परवाह नहीं की
BJP स्पष्ट भावना से काम करने वाली पार्टी है
BJP ने संकल्प पत्र में राम मंदिर को शामिल किया था
रायपुर
शौर्य दिवस पर विधायक सुनील सोनी ने कहा
प्रधानमंत्री को धन्यवाद की राम मंदिर अब बन गया है
राम हमारे जीवन में दिशा देने वाली आत्मा है
सुशासन और राम राज्य की कल्पना राम से करते हैं
जिन्होंने योगदान दिया उन्हें नमन है
देश के अंदर राम राज्य कायम करने उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है
कोंडागांव में पीएम आवास पर बुलडोजर चलने पर विधायक सुनील सोनी कहा कि अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए आने वाले समय में ऐसी घटना न हो ,
स्थानीय भाषा को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया, शिक्षक भर्ती पर कांग्रेस के तंज पर विधायक सुनील सोनी ने कहा
आत्मानंद स्कूल की दुर्दशा कांग्रेसियों ने की
अपनी आत्म में झांकना चाहिए कांग्रेस को
आत्मा को झकझोर कर स्टेटमेंट दें
सरकार अपनी भाषा को बढ़ावा दे रही है तो साथ देना चाहिए
विरोध करने के लिए विरोध नहीं करना चाहिए
रायपुर
सरकार ने राइस मिलर्स से मांगो पर नहीं लिया कोई निर्णय
प्रदेश भर के राइस मिलर्स आंदोलन में उतारे
कई जिलों में किया जा रहा प्रदर्शन
कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन नहीं करने का निर्णय
धान खरीदी केंद्रों में लगा धान का भंडार
कई जगह धान खरीदी हुई प्रभावित
रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव पर कांग्रेस में बैक टू बैक बैठक
मामले में भाजपा विधायक सुनील सोनी का तंज
कांग्रेस को बैठक के अंत में एक रास्ता झूठ, भ्रम का दिखता है
कांग्रेस के समाप्त होने का कारण झूठ, भ्रम की राजनीति है
कांग्रेस समस्या पैदा कर राजनीति करती है
उनकी कथनी और करनी में अंतर है
भाजपा समस्या का समाधान करती है
भाजपा जनता के नजदीक जा रही है
कांग्रेस समझ जाए कि चुनाव में जनता दूर है अब कार्यकर्ता भी दूर हो जाएंगे
नक्सलवाद को खत्म करने BJP सरकार की नई रणनीति
सशस्त्र हिंसा छोड़ने वालों को राज्य सरकार बुलाएगी
बस्तर में ये लोग अपनी आप बीती बताएंगे
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा
असम में बोडोलैंड का सशस्त्र आंदोलन चलता था
आज सारे लोग मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं
आज इनमें से कई लोग सांसद और विधायक हैं
तेलंगाना की महिला बाल विकास मंत्री कभी नक्सली थी
छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद को इनसे प्रेरणा मिलेगी
रामानुजगंज
रामानुजगंज में ABVP का धरना प्रदर्शन
स्कूल में बच्चों से मिड डे मील बनाने पर विरोध
कल छात्राओं से मिड डे मील बनवाने का विडियो हुआ था वायरल
भारी संख्या में ABVP के छात्रों ने स्कूल का किया घेराव
24 घंटे के अंदर प्रधान पाठक और सहायीका को हटाने मांग
कन्या माध्यमिक शाला रामानुजगंज का मामला
अपर कलेक्टर सहित DEO मौके पर मौजूद
जीएसटी इंस्पेक्टर को धमकी मामले में नया खुलासा
तीन नहीं, दर्जनों ऐसी घटनाएं हो चुकी है प्रदेश में
आए दिन जीएसटी इंस्पेक्टर को धमका रहे हैं कारोबारी
ऑडियो वायरल कि पीड़ित महिला इंस्पेक्टर आई सामने
ऋतु सोनकर ने आईबीसी 24 के कैमरे पर बयान की अपनी आपबीती
अकेली स्कूटी पर इंस्पेक्शन करने गई थी कारोबारी के यहां यहां
बदतमीजी और धमकी से बहुत डर गई थी इंस्पेक्टर
घटना के बाद कोई इंस्पेक्टर फील्ड में जाकर नहीं कर रहा वेरीफिकेशन
विभाग से कार्रवाई के बाद ही शुरू करेंगे काम
दूसरे जीएसटी इंस्पेक्टरो ने भी बताई आपबीती
आईबीसी 24 ने पूरे मामले का किया है खुलासा
जबलपुर@हाईकोर्ट से नर्सों को नहीं मिली राहत
हड़ताल के चलते हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने रोकी थी नर्सों की वेतन वृद्धि
आदेश के खिलाफ नर्सस एसोसिएशन ने लगाई थी याचिका
याचिका का निराकरण करते हुए हाईकोर्ट ने अंतिरम आदेश जारी किया
साल 2023 में नर्सो ने विभिन्न मांगों को लेकर की थी हड़ताल
हड़ताल के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने लगाई थी याचिका
आगरा
दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी को पीटा
दबंगों की दबंगई का वीडियो आया सामने
ग्राम विकास अधिकारी पर थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
8 सेकेंड के वीडियो में कई बार जड़े ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़
सड़क निर्माण रोकने के दौरान दबंगों ने ग्राम विकास अधिकारी पर किया हमला
सरकारी कार्य में बाधा और लोकसेवक पीटने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज
हमले की घटना के बाद आरोपी हुए फरार
थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव मुबारक का पूरा मामला
दिल्ली-
राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा
कांग्रेस सांसद की बेंच पर मिली नोटों की गड्डी
अभिषेक मनु सिंघवी के बेंच के नीचे नोट मिलने का दावा
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा
मैं 500 रुपए का नोट लेकर सदन आता हूं
सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले की जांच की कही बात
महासमुंद-
नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच विवाद मामला
सर्व अनुसूचित जाति समाज करेगा आज SP कार्यालय का घेराव
नगर पालिका अध्यक्ष के साथ मारपीट मामले को लेकर घेराव
आरोपी की गिरफ्तारी सहित 5 मांगों को लेकर करेंगे घेराव
पुलिस दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
घेराव के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कलेक्टोरेट बना पुलिस छावनी
कलेक्टोरेट मे चारों तरफ तार घेरा की बैरिकेडिंग
इंदौर : 6 दिसंबर को मनाया जा रहा है शौर्य दिवस
राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए कार सेवकों को किया जा रहा है याद
कार सेवकों को याद करते हुए राम मंदिर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट
प्रदेश के सभी लोगों की तरफ मंत्री ने कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि