CLOSED

India News Today 08 july Live Update: सांसद विजय बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक

India News Today 08 july Live Update : Big responsibility to MP Vijay Baghel, made election manifesto committee convener

India News Today 08 july Live Update: सांसद विजय बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक

MP Vijay Baghel

Modified Date: February 7, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: July 8, 2023 7:53 am IST

India News Today 08 july Live Update : रायपुर : प्रदेश भाजपा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भाजपा आलाकमान के निर्देश पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बीजेपी की ओर से चुनाव घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है। (vijay baghel BJP chunaav ghoshana patr samiti ke sanyojak) वही उनके अलावा रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा और अमर अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है। जबकि समिति में 31 अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि भाजपा चुनावी तैयारियों में कांग्रेस से आगे निकलती नजर आ रही है। (vijay baghel BJP chunaav ghoshana patr samiti ke sanyojak) कल ही पार्टी ने ओम माथुर को प्रभारी के साथ चुनाव प्रभार का भी जिम्मा सौंप दिया था वही आज चुनाव घोषणा पत्र समिति का भी ऐलान कर दिया गया है।

कोलकाता : India News Today 08 july Live Update : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुरक्षा हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं, लेकिन वोटिंग से ठीक एक रात पहले तक राज्य में कई जिलों में हिंसा की घटनाएं हुईं। अलग-अलग जिलों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब तक 24 परगना और मुर्शिदाबाद में एक-एक की मौत हो चुकी है। कूचबिहार के सिताई में पोलिंग बूथ पर हमला हुआ और असामाजिक तत्वों ने यहां आगजनी भी की है।

 

नई दिल्ली : India News Today 08 july Live Update : खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तान के नाम पर कनाडा में 8 जुलाई यानी आज भारत के खिलाफ होने वाली रैली में हिंसा की आशंका जताई है। भारतीय एजेंसियों ने 20 ऐसे खालिस्तानियों का डोजियर तैयार किया है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सूत्रों के मुताबिक खास तरीके के टूलकिट के जरिए कनाडा से लेकर अमेरिका तक भारत के खिलाफ रैली और प्रदर्शन करने की योजना तैयार की गई है।

खालिस्तानियों ने आज बुलाई ‘किल इंडिया’ रैली

India News Today 08 july Live Update :  बताते चलें कि खालिस्तान समर्थकों ने 8 जुलाई को ‘किल इंडिया’ नाम से एक रैली बुलाई है, जिसमें भारतीय राजनयिकों और भारत के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना है मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा, यूके और अमेरिका में सक्रिय 20 खालिस्तानी समर्थक एंटी इंडिया हैशटैग बना कर भारत के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.