PM Modi in Shahdol
बिलासपुर । चिटफंड कंपनी रोज वैली का फरार आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार
भारत छोड़कर लंदन भागने की फिराक में था आरोपी
दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया डिटेन
आरोपी के खिलाफ जारी हुआ था लुक आउट सर्कुलर
कलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी प्रसाद बनर्जी
कंपनी ने लोगों से करोड़ों रुपए का लगाया है चपत
तोरवा पुलिस की कार्रवाई
रायपुर । करोड़ो रूपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सांई ट्रस्ट का CMD दीपक कुमार बारड को किया गिरफ्तार
CMD दीपक कुमार ने 1 करोड़ 35 लाख रूपए की थी ठगी
बेबी फूड, मदर फूड निःशुल्क वितरण करने के नाम पर ठगी
छग समेत अन्य राज्यो में भी है दीपक पर ठगी का आरोप
आरोपी ने ट्रस्ट में नौकरी लगाने का भी दिया था झांसा
प्रकरण में संलिप्त ट्रस्ट के अन्य आरोपी फरार, जांच जारी
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
बिलासपुर- SECR की 4 स्पेशल ट्रेनें रद्द 3 से 6 जुलाई तक रद्द रहेंगी स्पेशल ट्रेनें नैला यार्ड के आधुनिकीकरण का होगा काम नॉन इंटरलॉकिंग का भी किया जाएगा काम.
रद्द ट्रेनें_
08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल
08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल
बिलासपुर-
महादेव एप और ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
10 लाख रुपए नगद, 12 करोड़ रुपए ऑनलाइन फ्रीज जब्त
30 मोबाइल, 10 लैपटॉप और 10 ATM भी किया जब्त
आरोपी ट्रेडिंग के बहाने करते थे बैंक खातों से लेनदेन
24 बैंक खाते मिले संदिग्ध, बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच
पुलिस ने 275 से अधिक एकाउंट को कराया गया होल्ड
तारबाहर पुलिस की कार्रवाई
भोपाल-
MPMLA कोर्ट में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सुनाई सजा
एक साल की सजा और 10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
जज विधान माहेश्वरी ने सुनाया फैसला
शासकीय कार्य में बाधा,बलवे समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मामला
वर्ष 2009 में जीतू पटवारी के खिलाफ राजगढ़ में दर्ज हुआ था मामला
पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में हुई स
ग्वालियर- पत्रकार शिवम आर्य को मारी गोली
शिवम आर्य को 3 दोस्तों ने मिलकर मारी गोली
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
शिवम आर्य ने सुपारी देकर मारने का लगाया आरोप
पुरानी रंजिश को लेकर शिवम आर्य को मारी गोली
पहले डबरा में बंधक बनाकर पत्रकार से की थी मारपीट
घटना के बाद आरोपी फरार, आरोपियों की तलाश शुरू
मुरार थाना क्षेत्र की सिगारपुर की पहाड़ी की घट
सुकमा-
ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
महिला नक्सली पर था 2 लाख रुपए का ईनाम
केरलापाल एरिया कमेटी की मेडिकल टीम इंचार्ज है महिला नक्सली
ज़िला बल और CRPF की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
SP किरण चव्हाण ने की पु
कांकेर: राजनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि 'मुझे पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। उस समय कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता जूझ रही थी। तब कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लोग बोलने की हिम्मत नहीं करते थे। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की बागडोर भाजपा के रमन सिंह को सौंपी गई थी और छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ'
शहडोल- लालपुर की सभा मे बोले CM शिवराज। कांग्रेस की सरकार ने नहीं बनाए आयुष्मान कार्ड। सवा साल की सरकार में लागू नहीं किया जलजीवन मिशन। कांग्रेस सरकार ने वापिस किए 2 लाख से ज्यादा PM आवास। कांग्रेस को PM आवास वापिस करने का कारण बताना होगा। किसान सम्मान निधि के पात्रों की सूची केंद्र को नहीं भेजी थी। आदिवासी महिलाओं को दी जाने वाली सहायता निधि भी रोकी थी।
शहडोल- लालपुर की सभा मे बोलें CM शिवराज। 5 अक्टूबर को है रानीदुर्गावती की 500वी जयंती। जबलपुर में बनाया जाएगा रानीदुर्गावती का भव्य स्मारक। पिछली सरकारों ने सिर्फ 1 परिवार के बनाए स्मारक। हमने बनाए जनजातीय नायकों के सारे स्मारक।
ग्वालियर। अरविंद केजरीवाल बोले MP के लोग भ्रष्टाचार से परेशान। MP के लोग भी दिल्ली पंजाब की तरह सुविधा चाहते हैं। पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा- हमने दिल्ली और पंजाब में वादे पुरे किए। मप्र में मिली जुली सरकार चल रही है: भगवंत। जनता कांग्रेस को वोट देते हैं सरकार BJP की बन जाती है। भगवंत मान का दावा MP की जनता तीसरा विकल्प चाहती है। आप पार्टी MP में तीसरा विकल्प बनकर उभरेगी: भगवंत।
मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। pic.twitter.com/XCuEtAI6vh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
India News Today 7 July: PM modi shahdol visit: शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के लालपुर में जनसभा को सम्बोधित किया और सिकलसेल और एनीमिया से मुक्ति के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को सामने रखा. उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी एकता पर भी करारा चोट करते हुए कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं वह भी हर दिन नई नई गारंटियाँ दे रहे है.
India News Today 7 July: PM modi shahdol visit: शहडोल। आज मध्य प्रदेश के दौरे पर वो शहडोल के लालपुर और पकरियां गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री पहले 27 जून को शहडोल आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था। उसके बाद यह एक जुलाई का कार्यक्रम तैयार किया गया। मध्य प्रदेश के लिए यह चुनावी साल है। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हो रहा है। वो शहडोल के लालपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक हफ्ते में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है। वहीं तीन महीने में वे तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वो 27 जून को भोपाल आए थे। उन्होंने अप्रैल में भोपाल और रीवा का दौरा किया था।
ये भी पढ़ें- खटिया पर बैठ, ठेठ देसी अंदाज में अदिवासियों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- पकरिया गांव में सजी पीएम मोदी की चौपाल, आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन और संवाद
बिलासपुर । चिटफंड कंपनी रोज वैली का फरार आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार
भारत छोड़कर लंदन भागने की फिराक में था आरोपी
दिल्ली एयरपोर्ट से किया गया डिटेन
आरोपी के खिलाफ जारी हुआ था लुक आउट सर्कुलर
कलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी प्रसाद बनर्जी
कंपनी ने लोगों से करोड़ों रुपए का लगाया है चपत
तोरवा पुलिस की कार्रवाई
रायपुर । करोड़ो रूपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सांई ट्रस्ट का CMD दीपक कुमार बारड को किया गिरफ्तार
CMD दीपक कुमार ने 1 करोड़ 35 लाख रूपए की थी ठगी
बेबी फूड, मदर फूड निःशुल्क वितरण करने के नाम पर ठगी
छग समेत अन्य राज्यो में भी है दीपक पर ठगी का आरोप
आरोपी ने ट्रस्ट में नौकरी लगाने का भी दिया था झांसा
प्रकरण में संलिप्त ट्रस्ट के अन्य आरोपी फरार, जांच जारी
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
बिलासपुर- SECR की 4 स्पेशल ट्रेनें रद्द 3 से 6 जुलाई तक रद्द रहेंगी स्पेशल ट्रेनें नैला यार्ड के आधुनिकीकरण का होगा काम नॉन इंटरलॉकिंग का भी किया जाएगा काम.
रद्द ट्रेनें_
08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल
08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल
बिलासपुर-
महादेव एप और ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
10 लाख रुपए नगद, 12 करोड़ रुपए ऑनलाइन फ्रीज जब्त
30 मोबाइल, 10 लैपटॉप और 10 ATM भी किया जब्त
आरोपी ट्रेडिंग के बहाने करते थे बैंक खातों से लेनदेन
24 बैंक खाते मिले संदिग्ध, बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच
पुलिस ने 275 से अधिक एकाउंट को कराया गया होल्ड
तारबाहर पुलिस की कार्रवाई
भोपाल-
MPMLA कोर्ट में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सुनाई सजा
एक साल की सजा और 10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
जज विधान माहेश्वरी ने सुनाया फैसला
शासकीय कार्य में बाधा,बलवे समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मामला
वर्ष 2009 में जीतू पटवारी के खिलाफ राजगढ़ में दर्ज हुआ था मामला
पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में हुई स
ग्वालियर- पत्रकार शिवम आर्य को मारी गोली
शिवम आर्य को 3 दोस्तों ने मिलकर मारी गोली
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
शिवम आर्य ने सुपारी देकर मारने का लगाया आरोप
पुरानी रंजिश को लेकर शिवम आर्य को मारी गोली
पहले डबरा में बंधक बनाकर पत्रकार से की थी मारपीट
घटना के बाद आरोपी फरार, आरोपियों की तलाश शुरू
मुरार थाना क्षेत्र की सिगारपुर की पहाड़ी की घट
सुकमा-
ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
महिला नक्सली पर था 2 लाख रुपए का ईनाम
केरलापाल एरिया कमेटी की मेडिकल टीम इंचार्ज है महिला नक्सली
ज़िला बल और CRPF की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
SP किरण चव्हाण ने की पु
कांकेर: राजनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि 'मुझे पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा गया था। उस समय कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ की जनता जूझ रही थी। तब कांग्रेस की हुकूमत थी, अत्याचार, ज़ुल्म था, लोग त्रस्त थे। उस समय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ लोग बोलने की हिम्मत नहीं करते थे। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की बागडोर भाजपा के रमन सिंह को सौंपी गई थी और छत्तीसगढ़ का कायाकल्प हुआ'
शहडोल- लालपुर की सभा मे बोले CM शिवराज। कांग्रेस की सरकार ने नहीं बनाए आयुष्मान कार्ड। सवा साल की सरकार में लागू नहीं किया जलजीवन मिशन। कांग्रेस सरकार ने वापिस किए 2 लाख से ज्यादा PM आवास। कांग्रेस को PM आवास वापिस करने का कारण बताना होगा। किसान सम्मान निधि के पात्रों की सूची केंद्र को नहीं भेजी थी। आदिवासी महिलाओं को दी जाने वाली सहायता निधि भी रोकी थी।
शहडोल- लालपुर की सभा मे बोलें CM शिवराज। 5 अक्टूबर को है रानीदुर्गावती की 500वी जयंती। जबलपुर में बनाया जाएगा रानीदुर्गावती का भव्य स्मारक। पिछली सरकारों ने सिर्फ 1 परिवार के बनाए स्मारक। हमने बनाए जनजातीय नायकों के सारे स्मारक।
ग्वालियर। अरविंद केजरीवाल बोले MP के लोग भ्रष्टाचार से परेशान। MP के लोग भी दिल्ली पंजाब की तरह सुविधा चाहते हैं। पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा- हमने दिल्ली और पंजाब में वादे पुरे किए। मप्र में मिली जुली सरकार चल रही है: भगवंत। जनता कांग्रेस को वोट देते हैं सरकार BJP की बन जाती है। भगवंत मान का दावा MP की जनता तीसरा विकल्प चाहती है। आप पार्टी MP में तीसरा विकल्प बनकर उभरेगी: भगवंत।
मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। pic.twitter.com/XCuEtAI6vh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023