India news today in hindi 21 December: भारत सरकार को सबसे पहले चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाना चाहिए : कोरोना पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
India news today in hindi 21 December: Government of India should first stop flights coming from China: CM Bhupesh Baghel on Corona
India news today in hindi 21 December: भारत सरकार को सबसे पहले चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाना चाहिए। वहां से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करना चाहिए: कोरोना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग
भारत सरकार को सबसे पहले चीन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाना चाहिए। वहां से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करना चाहिए: कोरोना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग pic.twitter.com/kfnbtEyZTI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2022
दर्दनाक हादसा! स्कूल बस पलटने से सात छात्रों की मौत, 40 घायल
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल के एक अस्पताल में नोनी में एक स्कूल बस दुर्घटना में घायल हुए छात्रों से मुलाकात की। मणिपुर के नोनी जिले के ओल्ड कछार रोड पर आज एक स्कूल बस दुर्घटना में सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
Manipur CM N Biren Singh visited the students, who were injured in a school bus accident in Noney, at a hospital in Imphal.
Seven students died while 40 others were injured in a school bus accident on the Old Cachar Road in Noney district of Manipur today. pic.twitter.com/lav8A2c84Q
— ANI (@ANI) December 21, 2022
India news today in hindi 21 December: झारखंड : सम्मेद शिखर को लेकर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला। तीर्थ क्षेत्र के रूप में ही रहेगी पहचान। पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के फैसले को लिया वापसझारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी। जैन समाज के विरोध के बाद झारखंड सरकार ने बदला फैसला
चीन में कोरोना के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। देश में COVID-19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का बयान, कहा – ‘कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं’
“Covid not over yet, we are prepared to manage any situation…” Health Minister Mandaviya
Read @ANI Story | https://t.co/ejaH6Fgo9Q
#MansukhMandaviya #COVID19 pic.twitter.com/9560zWjaAO— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2022

Facebook



















