LIVE NOW
India news today in hindi 28 December: एक साल बाद जेल से बाहर आए अनिल देशमुख, 100 करोड़ की वसूली करवाने का था आरोप

India news today in hindi 28 December: Extreme poverty in India has come down to less than 1 percent

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 09:30 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:08 PM IST

Anil Deshmukh got bail in extortion case

The liveblog has ended.

नईदिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 13 महीने बाद बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है। अनिल देशमुख पर बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे के जरिए 100 करोड़ रुपए की वसूली करवाने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें पिछले साल गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को 12 दिसंबर को ही जमानत दे दी थी। लेकिन सीबीआई की आगे कार्रवाई की वजह से 10 दिन समय दिया गया था। उन 10 दिनों के अंदर सीबीआई की सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी थी। लेकिन उन 10 दिनों में छुट्टियों का दौर शुरू हो गया था जिसकी वजह से उनकी रिहा पर समय लगा।

The liveblog has ended.