India Pakistan War Latest News/ Image Credit: ANI X Handle
नई दिल्ली: India Pakistan War Latest News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तबाही मचाई है। भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। वहीं उसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना की तरफ से लगातर पाकिस्तान के हमलों की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से LOC पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु और चिनाब नदी का पानी रोक दिया था। लेकिन समय-समय पर भारत की तरफ से अलग-अलग बांधो के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
India Pakistan War Latest News: इसी कड़ी में भारत की तरफ से रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं। रामबन में भारी बारिश के बाद चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद इसके दरवाजे खोल दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रामबन समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इतना ही नहीं राम बन में बादल फटने से मडस्लाइड की भी घटनाएं सामने आई हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था, जिसकी वजह से आज डैम के दरवाजे खोलने पड़े। बगलिहार बांध के साथ ही सलाल बांध के भी गेट खोल दिए गए हैं। एक साथ दो-दो बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।
#WATCH | Jammu and Kashmir | Several gates at the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam, built on the Chenab River in Ramban, have been opened.
(Visuals from the spot shot around 7:04 am) pic.twitter.com/TUYxrmPmOx
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan War Latest News: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राज कुमार थप्पा की जान चली गई है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
India Pakistan War Latest News: बताया जा रहा है कि, बीती रात भी पाकिस्तान ने भारत के 26 स्थानों पर हमला किया था। इन हमलों को को भारत के तरफ से नाकाम किया जा रहा है। LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। भारत भी पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। उनका कहना है कि देर रात भारत ने पाकिस्तान में एक के बाद एक कुल 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागे है। इस हमले में रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट में रफ़ीकी वायु सेना अड्डे और मुरीद एयरफोर्स बेस को निशाना बनाया गया। हालांकि, भारत की ओर से अबतक इसकी पुष्टी नहीं की गई हैं।
India Pakistan War Latest News: इतना ही नहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी धमाके का दावा किया गया है। पाकिस्तान में रावलपिंडी में एयरबेस के पास, पंजाब प्रांत के शोरकोट में विस्फोट हुआ है। वहीं, खबर आ रही है कि, भारत ने पाकिस्तान की फ़तेह मिसाइल को ध्वस्त किया है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।