Punjab News: भारत-पाकिस्तान तनाव का अब धार्मिक स्थलों पर असर, दूसरे गुरुद्वारे में शिफ्ट किए गए गुरु ग्रंथ साहिब
Punjab News: भारत-पाकिस्तान तनाव का अब धार्मिक स्थलों पर असर, दूसरे गुरुद्वारे में शिफ्ट किए गए गुरु ग्रंथ साहिब
Punjab News/ Image Credit: ANI
- गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र सरूपों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
- यह कदम गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
तरनतारन। Punjab News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब देशभर में देखने को मिल रहा है। वहीं इस तनाव के मद्देनजर पंंजाब के तरनतारन हवेलियां गांव के सिंह सभा गुरुद्वारे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र सरूपों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है। यह कदम गुरु ग्रंथ साहिब की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
दरअसल, गुरुद्वारा रामसर साहिब अमृतसर में स्थित एक प्रमुख गुरुद्वारा है, जो सिख धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को यहां स्थानांतरित करने से उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में रखा जा सकेगा।
Read More: Dassault Aviation Share: राफेल की दहशत से कांपा पाकिस्तान, इस कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल
Punjab News: बता दें कि, 22 अप्रैल को पहगाम में हुए आतंकी हमले करीब 26 पर्यटक मारे गए थे। जिसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देते हुए 8 मई को बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक किया। जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तना ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। जिसके बाद भारत ने भी रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम यानी “सुदर्शन कवच” के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया।
#WATCH | Tarn Taran, Punjab | Amid heightened tensions between India and Pakistan, holy saroops of Sri Guru Granth Sahib from the Singh Sabha Gurdwara in Havelian village are being shifted to Gurdwara Ramsar Sahib in Amritsar. pic.twitter.com/G8syG6iMYO
— ANI (@ANI) May 9, 2025

Facebook



