भारत, फिलीपीन रक्षा संबंधों की समीक्षा करेंगे
भारत, फिलीपीन रक्षा संबंधों की समीक्षा करेंगे
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) भारत और फिलीपीन बुधवार को अपनी रक्षा एवं रणनीतिक साझेदारी की व्यापक समीक्षा करेंगे, जिसमें दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रुख को लेकर साझा चिंता की पृष्ठभूमि में सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि मनीला में होने वाली भारत-फिलीपीन संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की पांचवीं बैठक में दोनों पक्ष द्विपक्षीय रक्षा संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अप्रैल में भारत ने बढ़ते सैन्य संबंधों को दर्शाते हुए फिलीपीन को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप सौंपी थी।
वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे, जबकि फिलीपीन के दल का नेतृत्व वहां के रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ अवर सचिव इरिनियो क्रूज एस्पिनो करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘यात्रा के दौरान रक्षा सचिव दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे।’’
अधिकारियों ने बताया कि वार्ता के दौरान दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर भी चर्चा होगी।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



