भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस, सेना प्रमुखों ने वार मेमोरियल में दी शहीदों को श्रद्धांजलि | Indian Air Force's 87th Foundation Day Army Chiefs pay tribute to martyrs at War Memorial

भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस, सेना प्रमुखों ने वार मेमोरियल में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस, सेना प्रमुखों ने वार मेमोरियल में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : October 8, 2019/2:19 am IST

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस है। तीनों सेना के प्रमुखों ने वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आज एयरफोर्स डे समारोह होगा। इससे पहले रविवार को इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान पिछले महीने जंगी बेड़े में शामिल अपाचे कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ने सबका ध्यान खींचा।

ये भी पढ़ें- सरकार ने सैनिकों के लिए लिया बड़ा फैसला, इस राशि में 4 गुना इजाफा

चिनूक हेलिकॉप्टर भी पहली बार एयरफोर्स डे में शामिल हो रहा है। 8 अपाचे हेलिकॉप्टर अंबाला एयरबेस पर तैनात हैं। एयरफोर्स डे समारोह में वायुसेना के 54 एयरक्राफ्ट शामिल किए गए हैं। इनमें 19 लड़ाकू विमान, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 20 हेलिकॉप्टर भी होंगे। ये विमान देश के अलग-अलग एयरबेस से उड़ान भरकर हिंडन पहुंचेंगे और एयर शो में करतब दिखाएंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: Chiefs of three services, Army Chief Bipin Rawat, Indian Air Force Chief, RKS Bhadauria and Chief of the Naval Staff, Admiral Karambir Singh, pay tributes at National War Memorial on <a href=”https://twitter.com/hashtag/IndianForceDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#IndianForceDay</a>. <a href=”https://t.co/kFyKneKvfL”>pic.twitter.com/kFyKneKvfL</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1181382998949654528?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले आपके खाते में जमा होगा PF के ब्याज का पैसा! श्रम मंत…

समारोह स्थल पर करीब 8 विमानप्रदर्शनी में रखे जाएंगे। इनमें विंटेज एयरक्राफ्ट टाइगर मोथ से लेकर मॉडर्न एयरफ्राफ्ट शामिल हैं। 9 एयरक्राफ्ट के साथ सूर्यकिरण एयरोबिक्स टीम भी एयर शो का हिस्सा होगी। भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। तब से वायुसेना ने कई संवेदनशील मिशनों को अंजाम देकर कीर्तिमान स्थापित किए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4VSTQJP61ww” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>