Krishna Janmashtami 2025 Date And Shubh Muhurt: 16 या 17 अगस्त कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, सही तारीख और शुभ मुहूर्त जानें यहां

Krishna Janmashtami 2025 Date And Shubh Muhurt: आज हम आपक कृष्ण जन्माष्टमी व्रत व पूजन की सही तारीख और शुभ समय बताएंगे।

Krishna Janmashtami 2025 Date And Shubh Muhurt: 16 या 17 अगस्त कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, सही तारीख और शुभ मुहूर्त जानें यहां

Krishna Janmashtami 2025 Date And Shubh Muhurt/Image Credit: IBC24

Modified Date: August 13, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: August 13, 2025 12:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है।
  • इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाएगा।
  • इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा।

नई दिल्ली: Krishna Janmashtami 2025 Date And Shubh Muhurt: हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाएगा। हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। इस साल जन्माष्टमी पर सर्वार्थसिद्धि व अमृतसिद्धि का अद्भुत योग बन रहा है। वहीं लोगों के मन में सवाल है कि, कृष्ण जन्माष्टमी किस दिन मनाई जाएगी और व्रत कब रखा जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कृष्ण जन्माष्टमी व्रत व पूजन की सही तारीख और शुभ समय बताएंगे।

यह भी पढ़ें: Govt Duty Tour Allowance Increase: सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में इजाफा.. 15 अगस्त से पहले मिली बड़ी सौगात, अब इतना मिलेगा टीए

किस दिन रखा जाएगा जन्माष्टमी का व्रत

Krishna Janmashtami 2025 Date And Shubh Muhurt:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष के रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। अष्टमी तिथि का प्रवेश शुक्रवार की रात 11 बजकर 48 बजे हो रहा है, लेकिन उदया तिथि में 16 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। उदया तिथि को मान्यता देकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा सकती है। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। हालांकि, रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त की सुबह चार बजकर 38 मिनट पर लग रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का पारण सूर्योदय के पश्चात अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के समाप्त होने के बाद किया जाना चाहिए।

 ⁠

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: महिला को टक्कर मारने के बाद खाई में पलटी पुलिस की गाड़ी, मौके पर हुई महिला की मौत 

पूजा विधि और व्रत संकल्प

1- सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें

2- पूजा घर की सफाई करें

3- लड्डू गोपाल का पालना सजाएं

4- प्रभु श्री कृष्ण का गंगाजल और कच्चे दूध से अभिषेक करें

5- कन्हैया को साफ कपड़े से पोछकर वस्त्र पहनाएं

6- बाल गोपाल का श्रृंगार करें

7- फिर इन्हें पालने में बिठाकर झूला झुलाएं

8- प्रभु की सेवा संतान की तरह करें

9- हाथ में पुष्प व अक्षत लेकर जन्माष्टमी व्रत का संकल्प लें

10- प्रभु की आरती गाएं

11- भोग लगाएं और क्षमा प्रार्थना करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.