Indian Aviation: दिल्ली समेत इन एयरपोर्ट पर GPS डेटा से छेड़छाड़! केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने सदन में दी अहम जानकारी
Indian Aviation update: केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन एयरपोर्ट्स में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं।
image source: flightradar24
- देश के कई एयरपोर्ट्स पर GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस की घटनाएं दर्ज
- सीधे उड़ान संचालन पर पड़ सकता है इसका असर
- बाधित हो जाता है सेटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम
नईदिल्ली: Indian Aviation, केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन एयरपोर्ट्स में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं। सरकार ने बताया कि यह वही समस्या है जिसमें सेटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम बाधित हो जाता है और इसका असर सीधे उड़ान संचालन पर पड़ सकता है।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नवंबर 2023 में DGCA ने सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को ऐसे मामलों की कंपलसरी रिपोर्टिंग के निर्देश दिए थे। इसके बाद से देशभर से लगातार घटनाओं की रिपोर्ट मिल रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि जब भी सैटेलाइट नेविगेशन में दिक्कत आती है, तब भारत में मौजूद न्यूनतम ऑपरेटिंग नेटवर्क जो जमीन आधारित पारंपरिक नेविगेशन और सर्विलांस सिस्टम पर चलता है उड़ानों को सुरक्षित रूप से संचालित करने में सक्षम है। उन्होंने संसद को आश्वस्त किया कि सभी बड़े एयरपोर्ट्स इन घटनाओं को नियमित रूप से दर्ज कर रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित समस्या पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सदन में कही ये बातें
Indian Aviation, उन्होंने कहा, “हाई-लेवल मीटिंग के दौरान, WMO को DGCA और AAI द्वारा शेयर की गई लगभग स्पूफिंग लोकेशन डिटेल्स के आधार पर स्पूफिंग के सोर्स की पहचान करने के लिए और रिसोर्स जुटाने का निर्देश दिया गया था। नवंबर 2023 से GPS जैमिंग/स्पूफिंग के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए DGCA द्वारा आदेश दिए जाने के बाद, देश के दूसरे बड़े एयरपोर्ट्स से रेगुलर रिपोर्ट मिल रही हैं। कोलकाता, अमृतसर, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर और चेन्नई एयरपोर्ट्स से GNSS इंटरफेरेंस रिपोर्ट मिल रही हैं। कन्वेंशनल (ग्राउंड बेस्ड) नेविगेशन और सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर वाले मिनिमम ऑपरेटिंग नेटवर्क (MON) को ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस के अनुसार बनाए रखा गया है।
अपनाए जा रहे नए बचाव के तरीके : राम मोहन नायडू किंजरापु
भारत समय पर लागू करने के लिए लेटेस्ट मेथड और टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स में हिस्सा ले रहा है। इसके अलावा, एविएशन सेक्टर के लिए ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी खतरे रैंसमवेयर/मैलवेयर के रूप में हैं। ग्लोबल खतरों के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए, AAI IT नेटवर्क्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एडवांस्ड साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन लागू कर रहा है। ये एक्शन नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (NCIIPC) और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी के अनुसार लिए गए हैं। रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) गाइडलाइंस के अनुसार, साइबर सिक्योरिटी को लगातार अपग्रेड करके पक्का किया जाता है। जैसे-जैसे खतरे का नेचर और टाइप बदलता है, नए बचाव के तरीके अपनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “कुछ फ्लाइट्स ने IGIA, नई दिल्ली के आस-पास GPS स्पूफिंग की रिपोर्ट की, जब वे RWY 10 पर आ रहे थे, और GPS बेस्ड लैंडिंग प्रोसीजर का इस्तेमाल कर रहे थे। RWY 10 के पास आ रही GPS स्पूफ्ड फ्लाइट्स के लिए कंटिंजेंसी प्रोसीजर का इस्तेमाल किया गया। दूसरे रनवे एंड्स पर, जहां कन्वेंशनल नेविगेशनल एंड्स चालू थे, फ्लाइट्स की मूवमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरस्पेस में GNSS इंटरफेरेंस को एड्रेस करने के लिए 24.11.2023 का एडवाइजरी सर्कुलर ANSS AC 01 of 2023 जारी किया था। इसके अलावा, DGCA ने IGI एयरपोर्ट के आसपास GPS स्पूफिंग/GNSS इंटरफेरेंस इवेंट्स की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए 10 नवंबर 2025 का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SoP) भी जारी किया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने वायरलेस मॉनिटरिंग ऑर्गनाइज़ेशन (WMO) से इंटरफेरेंस/स्पूफिंग के सोर्स का पता लगाने के लिए भी रिक्वेस्ट की है…”
इन्हे भी पढ़ें:
- Marriage With Dead Body: प्रेमी के शव से शादी करने वाली आंचल आयी सामने, बोली- मेरे भाई ने पुलिसवालों की बात को चैलेंज मानकर सक्षम को मार डाला
- UPPSC Recruitment: चार गुना बढ़ गए सरकारी नौकरी के मौके! UPPSC ने पदों की संख्या में किया बंपर बढ़ोत्तरी
- Raipur News: रायपुर में डबल मर्डर: जवान बेटी और पत्नी को इस वजह से दी दर्दनाक मौत, कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा

Facebook



