भारतीय दूतावास ईरान पर हिरासत में लिए गए 16 भारतीयों को राजनयिक पहुंच प्रदान करने का दबाव बना रहा

भारतीय दूतावास ईरान पर हिरासत में लिए गए 16 भारतीयों को राजनयिक पहुंच प्रदान करने का दबाव बना रहा

भारतीय दूतावास ईरान पर हिरासत में लिए गए 16 भारतीयों को राजनयिक पहुंच प्रदान करने का दबाव बना रहा
Modified Date: January 17, 2026 / 10:41 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:41 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि भारत पिछले महीने एक वाणिज्यिक जहाज के हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों को जल्द से जल्द राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए ईरानी अधिकारियों पर दबाव बनाना जारी रखेगा।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि उसे दिसंबर के मध्य में जहाज ‘एमटी वैलिएंट रोर’ के चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली थी, जिनमें 16 भारतीय नाविक शामिल हैं।

इसने कहा, ‘‘बंदर अब्बास स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तुरंत (14 दिसंबर 2025 को) ईरान सरकार को पत्र लिखकर चालक दल को राजनयिक पहुंच प्रदान करने की मांग की।”

 ⁠

दूतावास ने कहा कि तब से राजनयिक पत्राचार और बंदर अब्बास तथा तेहरान में व्यक्तिगत एवं राजदूत स्तर की बैठकों के माध्यम से राजनयिक पहुंच संबंधी अनुरोध कई बार दोहराया गया है।

इसने कहा, “माना जा रहा है कि इस मामले पर ईरान में न्यायिक प्रक्रिया लागू होगी। हालांकि, भारतीय मिशन और वाणिज्य दूतावास ईरानी अधिकारियों पर चालक दल को जल्द से जल्द राजनयिक पहुंच प्रदान करने और न्यायिक कार्यवाही को शीघ्रता से पूरा करने के लिए दबाव डालना जारी रखे हुए हैं।”

भाषा पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में