‘रिम ऑफ द पैसेफिेक’’ युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही भारतीय नौसेना

‘रिम ऑफ द पैसेफिेक’’ युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही भारतीय नौसेना

  •  
  • Publish Date - July 5, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दुनिया का सबसे बड़ा नौसेना युद्धाभ्यास ‘रिम ऑफ द पैसिफिक’ इस बार हवाई द्वीप में हो रहा है जिसमें भारतीय नौसेना के लड़ाकू पोत आईएनएस सतपुड़ा और पी-8आई विमान हिस्सा ले रहे हैं।

आईएनएस सतपुड़ा 27 जून को हवाई द्वीप पहुंचा जबकि पी-8आई ने युद्धाभ्यास स्थल पर दो जुलाई को दस्तक दी। अमेरिका की मेजबानी में 28 देशों की नौसेना इस युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही हैं।

भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बताया, ‘‘ लंगर डालने के चरण में कई संगोष्ठी, युद्धाभ्यास की योजना पर चर्चा और खेल प्रतियोगिता हुई।

उन्होंने बताया कि समुद्री चरण का युद्धाभ्यास 12 जुलाई को शुरू होगा और चार अगस्त को युद्धाभ्यास का समापन समारोह होगा।

अधिकारी ने बताया कि 38 युद्धपोत, 31 ड्रोन, 170 विमान और करीब 25 हजार सैनिक इस बहु आयामी युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं।

पी-8आई बहुराष्ट्रीय समन्वय, बहु मंचीय उन्नत पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित पी-8 विमान की भारतीय नौसेना पहली अंतरराष्ट्रीय ग्राहक थी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश