Indian Railway: दिव्यांग यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने इस खास सुविधा का किया ऐलान..
दिव्यांग यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने इस खास सुविधा का किया ऐलान.. Indian Railways Quota for Disabled Passengers
Indian Railways earmarks seats for differently-abled passengers in mail and express trains
Indian Railways Quota for Disabled Passengers: रेलव ने जारी की एडवाइजरी
दिव्यांग जनों और उनके परिवार के लिए अलग-अलग क्लास में आरक्षित कोटे के निर्धारण के संबंध में रेलवे ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार दिव्यांग जनों के लिए मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में अलग-अलग क्लास में अलग-अलग कोटा निर्धारित किया गया है।
दिव्यांग जनों के लिए स्लीपर क्लास में 4 बर्थ का कोटा रहेगा, जिसमें दो नीचे की सीटें रहेगी और दो बीच की सीटें होंगी।
थर्ड एसी में दिव्यांग जनों के लिए 2 वर्ग आरक्षित रहेंगे जिसमें 1 सीट नीचे की यानी लोअर होगी और एक मिडिल बर्थ होगी।
गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में पूरे किराए पर 4 वर्ष का कोटा निर्धारित किया गया है, जिसमें दो बर्थ नीचे की होगी और दो अपर बर्थ रहेंगी।
दिव्यांग जनों के लिए उन ट्रेनों में भी कोटा निर्धारित किया गया है, जिसमें सेकेंड क्लास सिटिंग (2S) या एसी चेयर कार के दो से अधिक कोच होते हैं। इनमें दिव्यांग जनों के लिए 2 सीटों का कोटा आरक्षित किया गया है।

Facebook



