Indian Railways Round Trip Scheme: रेलवे दे रहा टिकटों में 20% की बम्पर छूट.. यात्रा से पहले आप भी उठायें इस शानदार स्कीम का फायदा

इस योजना के अंतर्गत बुक किए गए टिकटों के लिए किराया वापसी की अनुमति नहीं होगी।

Indian Railways Round Trip Scheme: रेलवे दे रहा टिकटों में 20% की बम्पर छूट.. यात्रा से पहले आप भी उठायें इस शानदार स्कीम का फायदा

Indian Railways Round Trip Scheme || Image- IRCTC file

Modified Date: August 19, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: August 19, 2025 9:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • वापसी टिकट पर मिलेगा 20% की बम्पर छूट।
  • राउंड ट्रिप बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।
  • वापसी टिकट की अग्रिम आरक्षण अवधि नहीं लागू होगी।

Indian Railways Round Trip Scheme: बिलासपुर: तीज, दिवाली और छठ की छुट्टियां परिवार के साथ बिताने और काम से 5 हफ़्ते का अवकाश लेने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने भीड़ को कम करने के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम की शुरुवात की है। इसके तहत रेल यात्रियों को वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी।

READ MORE: Trump-Zelenskyy Meeting News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की बीच हुई मुलाकात, शांति समझौते को लेकर आया बड़ा अपडेट

Indian Railways Round Trip Scheme: राउंड ट्रिप पैकेज की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और आगे की यात्रा 13 से 26 अक्टूबर तक होगी। 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक बुक की गई रियायती वापसी यात्रा टिकटों पर वर्तमान 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। प्रायोगिक तौर पर रेलवे ने स्कीम की शुरुवात करते हुए इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी किया है। जिसको फॉलो करते हुए रेल यात्री इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे।

 ⁠

इन गाइडलाइन को फॉलो करने पर मिलेगा लाभ-

  • (i) इस योजना के तहत, समान यात्रियों के समूह के लिए आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए बुकिंग करने पर छूट लागू होगी। वापसी यात्रा का यात्री विवरण आगे की यात्रा के समान होगा।
  • (ii) एआरपी तिथि 13 अक्टूबर 2025 के लिए बुकिंग प्रारंभ तिथि 14.08.2025 होगी। आगे की टिकट पहले 13 अक्टूबर 2025 और 26 अक्टूबर 2025 के बीच ट्रेन प्रारंभ तिथि के लिए बुक की जाएगी और बाद में 17 नवंबर और 1 दिसंबर 2025 के बीच ट्रेन प्रारंभ तिथि के लिए कनेक्टिंग यात्रा सुविधा का उपयोग करके वापसी यात्रा टिकट बुक की जाएगी। वापसी यात्रा की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।
  • (iii) उपरोक्त बुकिंग केवल दोनों दिशाओं के कन्फर्म टिकटों पर ही मान्य होगी।
  • (iv) वापसी यात्रा के मूल किराए पर केवल 20% की कुल छूट दी जाएगी।
  • (v) इस योजना के अंतर्गत बुकिंग आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए समान श्रेणी और समान ओ-डी जोड़ी के लिए होगी।
  • (vi) इस योजना के अंतर्गत बुक किए गए टिकटों के लिए किराया वापसी की अनुमति नहीं होगी।
  • (vii) उपर्युक्त योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों (मांग पर ट्रेनें) सहित सभी रेलगाड़ियों में मान्य होगी।
  • (viii) किसी भी यात्रा में इन टिकटों में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।
  • (ix) रियायती किराए पर वापसी यात्रा बुकिंग के दौरान कोई छूट, रेल यात्रा कूपन, वाउचर आधारित बुकिंग, पास या पीटीओ आदि स्वीकार्य नहीं होंगे।
  • (x) आगे और वापसी यात्रा के टिकट एक ही माध्यम से बुक किए जाने चाहिए: इंटरनेट (ऑनलाइन) बुकिंग, या आरक्षण कार्यालयों में काउंटर बुकिंग
  • (xi) इन पीएनआर के लिए चार्टिंग के दौरान यदि कोई अतिरिक्त किराया वसूली होती है, तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown