गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस बलों को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Amit Shah latest statement: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बूढा पहाड़ इलाकों में पुलिस की कामयाबी पर ट्वीट करते हुए कहा कि देश ...
Lalu Prasad Yadav on amit shah
दिल्ली। Amit Shah latest statement: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बूढा पहाड़ इलाकों में पुलिस की कामयाबी पर ट्वीट करते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार हुआ। PM के नेतृत्व में देशभर में सुरक्षाबलों ने सफलता प्राप्त की है। देश में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिसबलों को बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें : शहद देने वाली मधुमक्खी ने दी मौत! दो दर्जन लोग घायल, एक की मौत
उन्होंने कहा कि शीर्ष नक्सलियों के गढ़ में महीनों तक अभियान चले, जिसमें 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है। 590 से अधिक की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण हुआ है। लाखों-करोड़ों के ईनामी नक्सली पकड़े गए हैं। नक्सली मिथिलेश महतो पर 1 करोड़ रु का इनाम था। पहली बार बूढा पहाड़, चक्रबंधा, भीमबांध में स्थायी कैंप स्थापित किया गया। दुर्गम क्षेत्रों से नक्सलियों को सफलतापूर्वक निकाला गया। आतंकवाद और LWE के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी। गृह मंत्रालय की जीरो टॉलेरेंस की नीति जारी रहेगी।
देश की आंतरिक सुरक्षा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार हुआ है।
पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में देशभर में वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।
इसके लिए @crpfindia, सुरक्षा एजेंसियों व राज्य पुलिसबलों को बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022
यह भी पढ़ें : एक और अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, मशहूर अभिनेता अशोक कुमार बेटी थी एक्ट्रेस

Facebook



