‘इंडियावन एयर’ दुर्घटना में मारे गए यात्री के परिवार का ख्याल रखेगी: सीईओ
‘इंडियावन एयर’ दुर्घटना में मारे गए यात्री के परिवार का ख्याल रखेगी: सीईओ
राउरकेला, 18 जनवरी (भाषा) ‘इंडियावन एयर’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रेम कुमार गर्ग ने रविवार को कहा कि एयरलाइन राउरकेला के पास विमान दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार का ख्याल रखेगी।
राउरकेला के पास 10 जनवरी को एक खुले इलाके में नौ सीट वाले ‘इंडियावन एयर’ के विमान की ‘क्रैश लैंडिंग’ के दौरान दो पायलटों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए थे।
यात्रियों में से एक सुशांत कुमार बिस्वाल की रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोटें आई थीं। बिस्वाल ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
गर्ग ने यहां कहा, ‘‘कंपनी दिवंगत सुशांत बिस्वाल (47) के परिवार के खर्च का ख्याल रखेगी। परिवार को निश्चित रूप से बीमा राशि का अच्छा-खासा हिस्सा मिलेगा और तब तक कंपनी परिवार का ख्याल रखेगी।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी बिस्वाल के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देगी, उन्होंने कहा कि इंडियावन एयर परिजनों साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिस्वाल के दोनों बेटे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और कंपनी उनका भी ख्याल रखेगी।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


