इंडिगो को पांच हवाई अड्डों के लिए धमकी भरा संदेश मिला: सूत्र

इंडिगो को पांच हवाई अड्डों के लिए धमकी भरा संदेश मिला: सूत्र

इंडिगो को पांच हवाई अड्डों के लिए धमकी भरा संदेश मिला: सूत्र
Modified Date: November 12, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: November 12, 2025 8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) इंडिगो को बुधवार को संदेश भेजकर दिल्ली और मुंबई समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने खतरे का आकलन किया और पाया कि इसमें ‘‘कोई दम नहीं’ है।

उनके मुताबिक, संदेश में दावा किया गया था कि पांच हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम – को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन को दोपहर में एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि पांचों हवाई अड्डों पर 24 घंटे के भीतर हमला किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि संदेश प्राप्त होने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक हुई और बाद में घोषित कर दिया गया कि इसमें ‘कोई दम नहीं’ था।

फिलहाल इंडिगो की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हुए विस्फोट के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा और जांच कड़ी कर दी गई है।

विमान और विमान केटरिंग सेवाओं की पूरी तलाशी, एयर एम्बुलेंस सहित गैर-निर्धारित उड़ान संचालन की कड़ी निगरानी, यात्रियों के सामान की औचक जांच जैसे उपाय नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने लागू किए हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में