भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 27 जुलाई से चार अगस्त तक जोधपुर में

भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 27 जुलाई से चार अगस्त तक जोधपुर में

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 27 जुलाई से चार अगस्त तक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र अधिदेश के तहत दोनों सेनाओं की अंतर-संचालनीयता और संयुक्त प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अभ्यास बोल्ड कुरुक्षेत्र के 14वें संस्करण में 4 सिंगापुर आर्मर्ड ब्रिगेड की 42 सिंगापुर आर्मर्ड रेजिमेंट और भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट भाग लेगी।

यह अभ्यास 27 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगा और इसे टेबलटॉप एक्सरसाइज और कंप्यूटर आधारित वारगेम के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य यंत्रीकृत युद्ध के लिए परिचालन प्रक्रियाओं को मान्य करना है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसका समापन भारतीय सेना द्वारा उपकरणों के प्रदर्शन के साथ होगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के अधिदेश के तहत दोनों सेनाओं की अंतर-संचालनीयता और संयुक्त प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाना है, जिससे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत होगा।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश