नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) इंडोनेशिया ने बृहस्पतिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे नागरिकों के खिलाफ एक ‘जघन्य’ कृत्य बताया।
भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना हग्निनिंगत्यास कृष्णमूर्ति ने कहा कि ऐसे अपराध ‘अनुचित हैं, चाहे उनका उद्देश्य कुछ भी हो, चाहे वे कभी भी, कहीं भी और किसी के द्वारा भी किए गए हों।’
राजदूत ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति है तथा हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट एक घास के मैदान में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा