Hazrat Khwaja Gharib Nawaz in Ajmer, image source: ANI
जयपुर: Gautam Adani offered chadar at Ajmer Sharif Dargah, उद्योगपति गौतम अदाणी ने शनिवार को अजमेर में दरगाह शरीफ हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की 11वीं सदी की सूफी दरगाह पर जियारत की। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, भाई राजेश अदाणी और उनकी पत्नी शिलिन अदाणी भी थीं।
हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने गौतम अदाणी को उनके असाधारण नेतृत्व, दूरदर्शी योगदान, परोपकारी पहल और मानवीय कारणों के प्रति अटूट समर्पण को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित ‘वैश्विक शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
Gautam Adani offered chadar at Ajmer Sharif Dargah, चिश्ती ने एक बयान में कहा, ‘हजरत ख्वाजा गरीब नवाज ने सार्वभौमिक प्रेम, मानवता की सेवा और शांति का संदेश दिया। गौतम अदाणी जी और उनके परिवार ने लाखों लोगों की भलाई के लिए अपनी अथक प्रतिबद्धता के माध्यम से इन सिद्धांतों को अपनाया है।’’
#WATCH | Rajasthan | Adani Group Chairperson Gautam Adani, along with his wife Priti Adani, offered chadar at Ajmer Sharif Dargah, in Ajmer. pic.twitter.com/hKw56bi62B
— ANI (@ANI) February 15, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘हम समुदायों के उत्थान, वंचितों को सशक्त बनाने और एक अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध दुनिया में योगदान देने में उनकी निरंतर सफलता के लिए अपनी हार्दिक प्रार्थनाएं व्यक्त करते हैं।’
उन्होंने कहा कि गौतम अदाणी ने अजमेर शरीफ में प्राप्त आशीर्वाद के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त की तथा उन्होंने नैतिक नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। अदाणी परिवार की ओर से एक विशेष शुद्ध शाकाहारी लंगर भी तैयार किया गया और दरगाह अजमेर शरीफ में उपस्थित हजारों साधकों के लिए परोसा गया।
अदाणी परिवार की यात्रा का समापन भारत की प्रगति, वैश्विक सद्भाव और सामूहिक समृद्धि के लिए विशेष दुआ-ए-खैर (कल्याण की प्रार्थना) के साथ हुआ, जिसने आध्यात्मिक ज्ञान और जिम्मेदार नेतृत्व के बीच स्थायी संबंध को मजबूत किया।