घुसपैठ बंगाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती, शरणार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं: मालदा रैली में मोदी
घुसपैठ बंगाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती, शरणार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं: मालदा रैली में मोदी
मालदा, 17 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने के लिए घुसपैठ को मुख्य मुद्दा बनाया और आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासन ने राज्य के जनसांख्यिकी संतुलन को बदल दिया है एवं इसके कारण दंगे हुए हैं।
मोदी ने साथ ही मतुआ जैसे शरणार्थी समुदायों को आश्वासन दिया कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।
मोदी ने उत्तर बंगाल के मुस्लिम बहुल जिले में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि घुसपैठ राज्य के सामने ‘एक बहुत बड़ी चुनौती’ है और आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के ‘संरक्षण और सिंडिकेट राज’ तथा घुसपैठियों के साथ उसकी सांठगांठ के चलते घुसपैठ में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में ऐसे विकसित और समृद्ध देश हैं जिनके पास धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी वे घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल से घुसपैठियों को निकालना भी उतना ही आवश्यक है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सत्ता में आने पर अवैध प्रवासन को रोकने और घुसपैठियों को बाहर करने के लिए ‘‘कड़े कदम’’ उठाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि घुसपैठ का असर जमीन पर दिखायी दे रहा है और कहा कि राज्य के कई हिस्सों में जनसांख्यिकीय संतुलन बदल गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग मुझे बताते हैं कि कई जगहों पर तो बोली जाने वाली भाषा भी बदलने लगी है। भाषा और बोली में अंतर उभरने लगे हैं। घुसपैठियों की बढ़ती आबादी के कारण पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद सहित कई इलाकों में दंगे होने लगे हैं।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की ‘‘सिंडिकेट’’ व्यवस्था राज्य में घुसपैठियों को बसाने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों और सत्तारूढ़ दल के बीच ‘‘सांठगांठ’’ है। यह एक ऐसा आरोप है जिसे भाजपा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए लगातार प्रमुखता से उठा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको इस सांठगांठ को तोड़ना होगा। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
प्रधानमंत्री ने शरणार्थियों, खासकर राजनीतिक रूप से अहम मतुआ समुदाय को आश्वस्त किया।
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत नागरिकता के वादे के बीच मतुआ समुदाय 2019 से भाजपा का प्रमुख वोट बैंक रहा है।
मोदी ने कहा, ‘‘धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के कारण भारत में शरण लेने वाले मतुआ समुदाय जैसे शरणार्थियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं: आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’
घुसपैठ पर सख्त रुख और उत्पीड़ित शरणार्थियों को सुरक्षा का आश्वासन विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद को लेकर जारी विवाद के बीच आया है। मोदी भाजपा को राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षक और शरणार्थियों के अधिकारों के गारंटीकर्त्ता, दोनों के रूप में पेश कर रहे हैं।
राज्य में विधानसभा चुनाव तीन महीने बाद होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ‘‘गुंडागर्दी’’ और ‘‘गरीबों को धमकाने व डराने की राजनीति’’ का जल्द ही अंत होगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों से घिरा पश्चिम बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘पश्विम बंगाल चारों ओर से भाजपा सरकारों से घिरा हुआ है, जिन्होंने सुशासन सुनिश्चित किया है। अब पश्चिम बंगाल में भी सुशासन का समय आ गया है।’’
बिहार में भाजपा की चुनावी जीत को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तब उन्होंने टिप्पणी की थी कि ‘‘अब बंगाल की बारी है।’’ उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड जनादेश मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने और केंद्रीय योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल को मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए या नहीं? पश्चिम बंगाल के लोगों का वास्तविक कल्याण तभी होगा जब यहां कोई बाधक सरकार नहीं हो, बल्कि जनता के पक्ष में काम करने वाली भाजपा सरकार हो।’’
बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘‘निर्दयी और क्रूर’’ तृणमूल कांग्रेस सरकार जनता का पैसा लूट रही है और गरीबों के लिए केंद्र द्वारा भेजा गया कोष हड़प रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल के हर गरीब परिवार को अपना स्थायी घर मिले। जिन लोगों का हक है, उन्हें मुफ्त राशन मिले। मैं चाहता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई कल्याण योजनाओं का पूरा लाभ आप तक पहुंचे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा क्योंकि केंद्र से भेजे गए पैसे को तृणमूल कांग्रेस नेता हड़प रहे हैं।’’
मोदी ने राज्य में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लागू नहीं होने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां आयुष्मान भारत लागू नहीं हुआ है। तृणमूल कांग्रेस सरकार बंगाल में मेरे भाइयों और बहनों को इसके लाभ से वंचित कर रही है। ऐसी निर्दयी सरकार को बंगाल से विदाई देना जरूरी है।’’
क्षेत्र के विकास का वादा करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार मालदा और पश्चिम बंगाल का ‘पुराना गौरव और वैभव’ बहाल करेगी और किसानों व युवाओं के लिए नये अवसर लाएगी।
उन्होंने जिले के प्रसिद्ध आम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जब भाजपा सत्ता में आएगी, हम मालदा की आम अर्थव्यवस्था को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे’’
इससे पहले दिन में मोदी ने हावड़ा एवं गुवाहाटी के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल एवं सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की।
पूरी तरह वातानुकूलित स्लीपर ट्रेन से हावड़ा-गुवाहाटी मार्ग पर यात्रा समय लगभग 2.5 घंटे कम होने की उम्मीद है।
मोदी ने चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई, जो न्यू जलपाईगुड़ी को नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली तथा अलीपुरद्वार को एसएमवीटी बेंगलुरु और मुंबई (पनवेल) से जोड़ेंगी।
उन्होंने महाराष्ट्र और केरल में पार्टी की चुनावी सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा को अब उन क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, जहां इसे पहले कमजोर माना जाता था तथा यह पार्टी के विकास मॉडल में लोगों, विशेष तौर पर युवाओं के बढ़ते विश्वास को प्रतिबिंबित करता है।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश

Facebook


