गेहूं-आटे की कीमतों में उछाल, महंगाई को लेकर RBI ले सकती है ये बड़े फैसले

Inflation Hit: Rise in wheat-flour prices RBI can take big decisions regarding : गेहूं-आटे की कीमतों में उछाल, महंगाई को लेकर RBI ले सकती है

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

Inflation Hit : नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI की कोशिशों का असर दालों और तेल पर दिखा दिखाई दे रहा है। इस बीच टमाटर और आलू बढ़ती कीमतें आरबीआई की इस कोशिश पर पानी फेरती नजर आ रही है। उपभोक्ता मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार एक महीने में टमाटर 31.64 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 52.32 रुपये किलो पर पहुंच गया है। इसके अनुसार इसमें 70 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही आलू का के दाम भी 20.93 से बढ़कर 24.12 रुपये किलो हो गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

बता दें RBI ने पिछले महीने 4 तारीख को रेपो दर में 0.40 फीसदी का इजाफा किया था और अनुमान है कि यह 8 जून को भी दरों को बढ़ा सकता है। इसपर खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि दक्षिण भारत में टमाटर की कीमतें दो हफ्तों में स्थिर हो जाएंगी। बता दें देश में कुछ हिस्सों में टमाटर 50 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। इसपर उन्होंने कहा कि दिल्ली में टमाटर का भाव स्थिर है और जिन हिस्सों में इसकी कीमतें बढ़ी हैं, वहां बारिश होने की वजह से फसलें प्रभावित हुई हैं। इन सभी कारणों को देखते हुए RBI रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकती है।

Read More : अभिनेता ने फिनाइल पीकर दी जान देने की कोशिश,  फिल्म फेडरेशन पर लगाया ये बड़ा आरोप

गेहूं-आटा और दाल की कीमतें बढ़ी

केंद्र सरकार ने 13 मई को गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर गेहूं की कीमतें कम करने की कोशिश की थी, लेकिन यह अभी भी महंगा होता जा रहा है। एक महीने में 28.75 से 29.57 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही अब आटा का भाव 29.29 से बढ़कर 33.44 रुपये किलो हो गया। इसका असर दाल पर भी पड़ा है। मूंग दाल 102.27 से 102.8 रुपये प्रति किलो जबकि मसूर दाल 96.40 से 96.83 रुपये पर पहुंच गई है।

Read More : और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, हाल ही में केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

तेल की कीमतों में गिरावट

एक रिपोर्ट के अनुसार एक महीने में पाम तेल की कीमतें 157.69 रुपये लीटर से घटकर 155.94 रुपये हो गई हैं। सरसों के तेल का भाव 184.95 से घटकर 183.16 रुपये हो गया है। चाय की पत्ती 286.97 से कम होकर 284.21 रुपये और प्याज का दाम 24.16 से गिर कर 23.81 रुपये पर आ गया है। नमक 19.48 से 19.49 रुपये हो गया है।

Read More : TikTok यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही भारत में होगी ऐप की वापसी