अमानवीय तत्वों ने पहलगाम में देश की आत्मा पर हमला किया: सिंधिया

अमानवीय तत्वों ने पहलगाम में देश की आत्मा पर हमला किया: सिंधिया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 02:05 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि अमानवीय तत्वों ने बिना यह समझे भारत की आत्मा पर प्रहार किया कि चुनौती मिलने पर देश और तेजी से उठता है।

क्वांटम टेक्नोलॉजी विषय पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकियों और उनके आकाओं को जवाब देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को खोजकर उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी।

सिंधिया ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला अमानवीय तत्वों द्वारा किया गया एक कायराना जघन्य हमला था जिसमें मासूस लोग मारे गए।

उन्होंने कहा, ‘‘उन अमानवीय लोगों ने हमारी आत्मा पर हमला किया। लेकिन वे यह नहीं समझते कि जब देश के सामने चुनौतियां हों तो वह और तेजी से तथा और ऊंचा उठता है।’’

सिंधिया ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि भारत उठेगा। हम सबको विश्वास है कि हम भारत के लोग, हर राज्य, हर धर्म, हर समुदाय के लोग एक स्वर में एकजुट हैं और हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन तत्वों को जवाब देंगे।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश