नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ऑनलाइन मनी गेमिंग ऐप ‘विनजो’ की अकाउंटिंग फर्म में तलाशी अभियान चलाया और 192 करोड़ रुपये के नयी बैंक जमा राशि, म्यूचुअल फंड और सावधि के लेन-देन पर रोक लगा दी है।
ईडी ने कंपनी के लेखा परीक्षक के कार्यालय में 30 दिसंबर को छापा मारा था।
संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान ‘जेडओ गेम्स प्राइवेट लिमिटेड’ (विनजो प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय सहायक कंपनी) के पास मौजूद लगभग 192 करोड़ रुपये की ‘‘अपराध की आय’’ के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।
नवंबर में, ईडी के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के बाद एजेंसी ने विनजो के संस्थापकों सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को गिरफ्तार किया था।
पूर्व में ईडी ने इस मामले में नवंबर में छापेमारी की थी और तब कहा था कि विनजो गेम्स के पास मौजूद लगभग 505 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड, सावधि जमा और म्यूचुअल फंड को उसने फ्रीज कर दिया था।
भाषा शफीक माधव
माधव