आईएनएस ऐरावत ने 100 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री सूडान पहुंचाया : जयशंकार | INS Airawat transports 100 MT of food items to Sudan: Jayshnkar

आईएनएस ऐरावत ने 100 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री सूडान पहुंचाया : जयशंकार

आईएनएस ऐरावत ने 100 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री सूडान पहुंचाया : जयशंकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : November 4, 2020/7:43 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) ऐरावत ने कोविड-19 राहत मदद के तहत 100 मीट्रिक टन खाद्य पदार्थ सूडान पहुंचाया ।

उन्होंने बताया कि भारत अफ्रीका का भरोसेमंद साझेदार बना रहेगा।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ सागर नीति जारी है। भारतीय नौसेना के जहाज ऐरावत ने सूडान को कोविड-19 राहत पैकेज के तहत 100 मीट्रिक टन खाद्य पदार्थ पहुंचाया। भारत अफ्रीका का भरोसेमंद साझेदार है।’’

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers