फोन पर निर्देश मिले थे CRPF काफिले के पास जाकर स्विच दबा देना मैंने वैसा ही किया, बनिहाल मामले के आतंकी ने कबूला आरोप

फोन पर निर्देश मिले थे CRPF काफिले के पास जाकर स्विच दबा देना मैंने वैसा ही किया, बनिहाल मामले के आतंकी ने कबूला आरोप

  •  
  • Publish Date - April 2, 2019 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में 30 मार्च को सीआरपीएफ काफिले के पास हुए कार धमाके के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी शोपियां का रहने वाला ओवैस अमीन है। डीजीपी दिलबाग सिंहके मुताबिक आरोपी ने ओवैस अमीन बताया कि उसे फोन पर निर्देश मिले थे कि सीआरपीएफ के काफिले के पास जाकर स्विच दबा देना है,और उसने वैसा ही किया।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक पटेल की याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इं…

पुलवामा हमले की तर्ज पर जम्मू कश्मीर के नेशनल हाइवे के पास सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने का एक असफल प्रयास किया गया था। बीते शनिवार को एक कार में धमाके की यह खबर सामने आई थी। इस हमले के आरोपी आतंकी अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को जवाहर सुरंग के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कैमरे के सामने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की इंदिरा गांधी से पीएम मोदी की तुलना, कहा…

आरोपी ने ब्लास्ट के बारे में कहा, ‘मुझसे फोन पर कार में ब्लास्ट करने के लिए कहा गया था। मेरा काम कार को चलाकर ले जाना और बटन को दबाना था। बटन दबाने के समय मैं कार में ही था। इस घटना को अंजाम देते समय मैं अकेला ही था।’

आरोपी ने कबूला अपराध

देखे घटना का वीडियो-