नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा में सक्रिय गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कुल 51.5 किलोग्राम गांजा, एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और नशे के परिवहन में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार बरामद की गयी है।
पुलिस ने 25 नवंबर को बुराड़ी स्थित एक घर पर छापा मारा और जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया। उसे कथित तौर पर अपने घर से गांजा बेचते हुए पकड़ा गया था।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी दल ने मौके से 6.132 किलोग्राम गांजा और नकदी भी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ और गहन छानबीन तथा उसकी निशानदेही पर सबिता देवी (50), राम कुमार (52), बृजपाल (30) तथा अरुण रॉय (40) को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से कुल 51.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि इनमें से बृजपाल के पास से 30 किलो से अधिक मादक पदार्थ की बरामदगी की गयी।
उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आपूर्ति नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा तान्या रंजन
रंजन