श्रीनगर, आठ दिसंबर (भाषा) वीजा नियमों का उल्लंघन कर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में सामरिक महत्व के स्थानों का दौरा करने के आरोप में हिरासत में लिए गए एक चीनी नागरिक के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 29 वर्षीय हू कांगताई को भी हिरासत में रखा गया है क्योंकि उसने सीमावर्ती केंद्र शासित प्रदेशों की अपनी यात्रा का कारण नहीं बताया है।
कांगताई को तब हिरासत में लिया गया जब सेना की एक इकाई ने इंटरनेट पर एक असामान्य बातचीत देखी।
अधिकारियों ने पाया कि उसके ‘ब्राउजिंग हिस्ट्री’ से कश्मीर घाटी में अर्धसैनिक बलों की तैनाती में रुचि का संकेत मिलता है, जिससे उन्हें पिछले महीने के अंत में लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जांस्कर क्षेत्र की उसकी यात्रा के उद्देश्य का पता लगाने में मदद मिली।
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियां यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि कांगताई ने श्रीनगर आने से पहले अपने फोन में दर्ज जानकारी तो नहीं हटाई है। वह 19 नवंबर को पर्यटक वीजा पर भारत आया था।
अधिकारियों के अनुसार, उसने खुले बाजार से एक भारतीय सिम कार्ड का इंतजाम किया था।
वह श्रीनगर में भी एक अपंजीकृत गेस्ट हाउस में ठहरा था और हरवान में एक बौद्ध धार्मिक स्थल पर गया था जहां पिछले साल एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था।
भाषा धीरज संतोष
संतोष