एमएससी एल्सा 3 जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में जांच आगे बढ़ रही: केरल के मंत्री

एमएससी एल्सा 3 जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में जांच आगे बढ़ रही: केरल के मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 01:20 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 29 सितंबर (भाषा) केरल के मत्स्यपालन मंत्री साजी चेरियन ने सोमवार को कहा कि राज्य के तट पर लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज एमएससी एल्सा-3 के डूबने की पुलिस जांच तटीय पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक की निगरानी में आगे बढ़ रही है।

चेरियन ने कहा कि फोर्ट कोच्चि तटीय पुलिस ने 11 जून को जहाज के मालिकों और चालक दल को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया था।

वह राज्य के तट पर हाल में हुई जहाज दुर्घटना और इससे संबंधित सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विधायक एंटनी राजू द्वारा विधानसभा में पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।

मंत्री ने कहा कि एमएससी एल्सा-3 के डूबने और उसके बाद माल के समुद्र में गिरने के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक अपराध का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा वैभव माधव

माधव