शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट पर आईपीएस डी रूपा ने लगाया आरटीआई

शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट पर आईपीएस डी रूपा ने लगाया आरटीआई

शशिकला को  वीआईपी ट्रीटमेंट पर आईपीएस डी रूपा ने लगाया आरटीआई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: December 18, 2017 7:12 am IST

जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलना ये आम बात हो गयी है लेकिन जब इस वीआईपी ट्रीटमेंट पर कोई सवाल खड़े कर दिए जाये तो और जिसने सवाल किया उसे ही सवाल बना दिया जाये तो ये किसी सनसनी से कम नहीं होता। अब बात सामने आई है कि शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट का खुलासा करने वाली डी रूपा ने आरटीआई लगा कर सरकार से जानकारी मांगी है.

 

जिसमे उन्होंने जेल पर बनाई उनकी रिपोर्ट पर अब तक की गयी कार्रवाई की ब्योरा मांगा है.ज्ञात हो कि जेल में शशिकला के वीआईपी ट्रीटमेंट को उजागर करने वालीं आईपीएस डी रूपा पर एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जेल के पूर्व डीजीपी एचएन सत्यनारायण ने रूपा पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोका है। रूपा ने सत्यनारायण पर शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोपी बताया था।

ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ के लोगों की भावना को ठेस पहुंचा रही ओडिशा सरकार – बृजमोहन

 दरअसल जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने और इसके एवज में 2 करोड़ रुपये घूस लिये जाने का सनसनी खुलासा करते हुए डी रूपा ने एसीबी को अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट के महीनों गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।  ज्ञात हो की उपरोक्त मामले के खुलासे के बाद आईपीएस रूपा का ट्रांसफर कर दिया गया था. डी रूपा ने जुलाई में डीजीपी एचएन सत्यवारायण राव को सौंपी अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए दो करोड़ रुपये इधर-उधर किए गए हैं और उनपर भी रिश्वतखोरी के आरोप हैं। 


लेखक के बारे में