शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट पर आईपीएस डी रूपा ने लगाया आरटीआई
शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट पर आईपीएस डी रूपा ने लगाया आरटीआई
जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलना ये आम बात हो गयी है लेकिन जब इस वीआईपी ट्रीटमेंट पर कोई सवाल खड़े कर दिए जाये तो और जिसने सवाल किया उसे ही सवाल बना दिया जाये तो ये किसी सनसनी से कम नहीं होता। अब बात सामने आई है कि शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट का खुलासा करने वाली डी रूपा ने आरटीआई लगा कर सरकार से जानकारी मांगी है.
Beg to disagree; it is easiest to take decision within ambit of rules; it needs guts to express one’s dissent in file before sending it to political boss on anything illegal; that is what ias/ips of today need to practise and master .@IASassociation .@IPS_Association https://t.co/rGS1lss626
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) December 17, 2017
जिसमे उन्होंने जेल पर बनाई उनकी रिपोर्ट पर अब तक की गयी कार्रवाई की ब्योरा मांगा है.ज्ञात हो कि जेल में शशिकला के वीआईपी ट्रीटमेंट को उजागर करने वालीं आईपीएस डी रूपा पर एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जेल के पूर्व डीजीपी एचएन सत्यनारायण ने रूपा पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोका है। रूपा ने सत्यनारायण पर शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोपी बताया था।
ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ के लोगों की भावना को ठेस पहुंचा रही ओडिशा सरकार – बृजमोहन
दरअसल जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने और इसके एवज में 2 करोड़ रुपये घूस लिये जाने का सनसनी खुलासा करते हुए डी रूपा ने एसीबी को अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट के महीनों गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ज्ञात हो की उपरोक्त मामले के खुलासे के बाद आईपीएस रूपा का ट्रांसफर कर दिया गया था. डी रूपा ने जुलाई में डीजीपी एचएन सत्यवारायण राव को सौंपी अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए दो करोड़ रुपये इधर-उधर किए गए हैं और उनपर भी रिश्वतखोरी के आरोप हैं।

Facebook



