दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.2 किग्रा सोने की तस्करी के आरोप में इराकी नागरिक गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग
दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.2 किग्रा सोने की तस्करी के आरोप में इराकी नागरिक गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में 64 वर्षीय इराकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपी सोमवार को बगदाद से यहां पहुंचा था।
सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘एक्स-रे मशीन में सामान की जांच के दौरान संदिग्ध चीज देखी गईं। यात्री की डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) जांच के दौरान भी तेज ‘बीप’ की आवाज आई। यात्री और उसके सामान की गहन जांच के बाद सोने के और चांदी की परत चढ़े आभूषण बरामद किए गए। चांदी की परत चढ़े आभूषण के भी सोने के होने का संदेह है। इन चीजों का कुल वजन 1203.00 ग्राम था।’’
इसने कहा कि तस्करी के इरादे से सामान में सोना छिपाया गया था। मामले की जांच जारी है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



