आईआरसीटीसी घोटाला, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत

आईआरसीटीसी घोटाला, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत

  •  
  • Publish Date - August 31, 2018 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

 

नई दिल्ली बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले में शुक्रवार को जमानत मिल गई। दोनों आज पटियाला हाउस स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है सभी आरोपियों की जमानत की अर्जी पर जज ने सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी

 

बता दें कि आरजेडी समर्थकों की नजर कोर्ट के आदेश पर टिकी हुईं थी कि तेजस्वी और राबड़ी को जेल होगी है फिर बेल मिलेगी पेशी के लिए दोनों बुधवार को ही पटना से दिल्ली पहुंच गए थे कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत कुल 14 आरोपियों के नाम समन जारी किया था

 

यह भी पढ़ें : तोड़ा जा रहा है मप्र भाजपा के पितृ-पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे का कमरा, जानिए वजह

अदालत ने ये समन सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर जारी किया था। इस चार्जशीट में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया थातेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की पेशी को लेकर आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि न्यापालिका पर पूरा भरोसा है, न्याय मिलेगा उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की राज में 38 घोटाले हुए हैं सब में दोनों शामिल हैं

वेब डेस्क, IBC24