Israel–Hamas war
Israel–Hamas war: इजरायल-हमास के बीच जंग को महीने बीत चुके हैं लेकिन इसके बाद भी अब तक गाजा में मौतों का सिलसिला लगातार जा रही है। इस बीच एक और खबर सामने आई है जहां बीते दिनों भोजन सहायता का इंतजार कर रहे लोगों पर अचानक हमला हो गया और इस गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 155 लोग घायल हो गए। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इसी बीच इस हमले के लिए फिलिस्तीन ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।
Israel–Hamas war: वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में कुवैती चौराहे पर लोग भूखे प्यासे राहत सामग्री की प्रतीक्षा कर रहे थे। तब इन नागरिकों पर इजराइल की ओर से गोलीबारी कर दी गई। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।