Chandrayaan-3 : उड़ान भरने को तैयार है ‘चंद्रयान-3’, ISRO अध्यक्ष ने मिशन की सफलता के लिए मंदिर में किया पूजन

उड़ान भरने को तैयार है 'चंद्रयान-3': ISRO President worshiped in the temple for the success of Chandrayaan-3 mission

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 03:52 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 06:47 PM IST

ISRO President worshiped in the temple for the success of Chandrayaan-3 mission : तिरुपति। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने ‘चंद्रयान-3’ मिशन के प्रक्षेपण से पहले बृहस्पतिवार को सुल्लुरपेटा स्थित श्री चेंगलम्मा परमेश्वरिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की।काली टी-शर्ट पहने सोमनाथ ने श्रीहरिकोटा से 22 किलोमीटर पश्चिम में तिरुपति जिले में स्थित मंदिर में पूजा की। ‘चंद्रयान-3’ मिशन का प्रक्षेपण 14 जुलाई (शुक्रवार) को अपराह्न दो बजकर 35 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा। इसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

read more : देश में सेक्स के लिए सहमति उम्र पर किया जाएगा पुनर्विचार, बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से आया बड़ा अपडेट 

ISRO President worshiped in the temple for the success of Chandrayaan-3 mission  : सोमनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे चेंगलम्मा देवी के आशीर्वाद की जरूरत है…मैं यहां प्रार्थना करने और इस मिशन की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं।’ अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष सोमनाथ ने कहा कि ‘चंद्रयान-3’ को शुक्रवार के दिन अपराह्न 2:35 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘चंद्रयान-3 कल अपनी यात्रा शुरू करेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहेगा और यह 23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरेगा।’ सोमनाथ के अनुसार, इसरो का अगला प्रक्षेपण कार्यक्रम जुलाई के अंत में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए एक वाणिज्यिक उपग्रह का होगा।

read more : रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के प्रो. शाहिद अली की सेवा समाप्त, कुलपति ने जारी की अधिसूचना..

उन्होंने यह भी कहा कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का अंतरिक्ष आधारित पहला मिशन ‘आदित्य-एल1’ अगस्त में संभावित है। इसके अलावा, इसरो अध्यक्ष ने कहा कि उपग्रह का अभी परीक्षण चल रहा है और यदि परिणाम अच्छे रहे तो प्रक्षेपण निर्धारित समय (10 अगस्त) या उस तारीख के आसपास होगा। ‘चंद्रयान-1’ मिशन पर इसरो प्रमुख ने कहा कि यह एक ‘‘सुपरहिट मिशन’’ था, जिसके अच्छे नतीजे आए और यह लंबे समय तक अस्तित्व में रहा, जिसमें चंद्रमा पर पानी की खोज भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि ‘चंद्रयान-2’ ने ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ को छोड़कर कई वैज्ञानिक जानकारियां जुटाईं और पानी की मौजूदगी की पुष्टि की।

read more : सीएम बघेल ने किया ऐलान, बिर्रा में खुलेगा आत्मानंद स्कूल… 

यह रेखांकित करते हुए कि प्रत्येक प्रक्षेपण कई मायनों में एक सफलता होता है, उन्होंने कहा कि ‘चंद्रयान-3’ भी वैसा ही होगा। इस बीच, चेंगलम्मा मंदिर के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि रॉकेट प्रक्षेपण से पहले इसरो अधिकारियों का इस मंदिर में आना एक परंपरा बन गया है। रेड्डी ने कहा, ‘हर रॉकेट प्रक्षेपण की पूर्व संध्या पर उल्टी गिनती शुरू होने से पहले, वे चेंगलम्मा मंदिर में पूजा करते हैं और फिर अपना प्रक्षेपण कार्य शुरू करते हैं।’ इसके अलावा, इसरो वैज्ञानिकों की एक टीम ने चंद्र अन्वेषण मिशन की शुरुआत से पहले आज सुबह पास के तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का दौरा किया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें