सीएम बघेल ने किया ऐलान, बिर्रा में खुलेगा आत्मानंद स्कूल…

CM Baghel announced, Atmanand School will open in Birra : सीएम बघेल ने किया ऐलान, बिर्रा में खुलेगा आत्मानंद स्कूल...

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 06:35 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 06:36 PM IST

जांजगीर । सीएम बघेल ने जांजगीर जिले को बड़ी सौगात दी है। बिर्रा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने कहा बिर्रा में आत्मानन्द स्कूल खुलेगा। साथ ही बिर्रा और बम्हनीडीह को नपं बनाया जाएगा। दहिदा में पुल बनाने की भी घोषणा की। साथ ही बिर्रा में कनिष्ठ यंत्री कार्यालय खुलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम पंचायत बिर्रा आगमन पर स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : देश में सेक्स के लिए सहमति उम्र पर किया जाएगा पुनर्विचार, बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से आया बड़ा अपडेट