विवि परिसर में हुई झड़प को रजिस्ट्रार द्वारा सांप्रदायिक रंग दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: जेएनयूटीए

विवि परिसर में हुई झड़प को रजिस्ट्रार द्वारा सांप्रदायिक रंग दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: जेएनयूटीए

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 01:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने 10 अप्रैल को परिसर में हुई झड़प को सांप्रदायिक रंग दिया।

उन्होंने कुलपति से कावेरी छात्रावास के मेस में कथित रूप से मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हुई झड़प की गहन और निष्पक्ष जांच कराने का भी आग्रह किया।

जेएनयूटीए ने एक बयान में कहा, ”हम रजिस्ट्रार द्वारा पूरी घटना को सांप्रदायिक रंग देते हुए 11 अप्रैल को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति पर निराशा व्यक्त करते हैं, जबकि यह स्पष्ट है कि हवन, जिसके लिए वार्डन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई थी, उसे किसी ने बाधित नहीं किया था।”

जेएनयूटीए ने घटना की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए यह भी कहा कि परिसर में हुई कई सुरक्षा चूक को देखते हुए वर्तमान सुरक्षा एजेंसी का अनुबंध तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए।

भाषा

जोहेब शफीक

शफीक