राजधानी में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी, बेवजह घर से ना निकले नहीं तो…
राजधानी में फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी : It will rain again in the capital, the Meteorological Department has given information
मध्यप्रदेश में ओलों की बारिश
नयी दिल्ली ।दिल्ली में शुक्रवार को फिर बारिश हुई। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम ठंडा बना हुआ है और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को हुई बारिश के कारण अब भी सड़कों पर जलभराव है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
यह भी पढ़े : New Policy: केंद्र सरकार ने नई नीति का किया ऐलान! 2030 तक इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे के बीच 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। पालम वेधशाला ने 1.1 मिमी. बारिश जबकि लोधी रोड और रिज वेधशाला ने क्रमश: 7.6 मिमी और 4.5 मिमी बारिश दर्ज की।
यह भी पढ़े : रिटायरमेंट की बढ़ी एज, पे-स्केल एरियर और भत्तों का भी लाभ, बढ़कर आएगी सैलेरी

Facebook



