New Policy: केंद्र सरकार ने नई नीति का किया ऐलान! 2030 तक इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Central government announced new FTP भारत सरकार ने अपनी नई विदेश व्यापार नीति (New FTP) 2023 का ऐलान किया है।

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 02:59 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 03:06 PM IST

Central government announced new FTP: नई दिल्ली। भारत सरकार ने अपनी नई विदेश व्यापार नीति (New FTP) 2023 का ऐलान किया है। कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने नई विदेश ट्रे़ड पॉलिसी की घोषणा की, जिससे ग्लोबल ट्रेड में गिरावट के बीच एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Read more: ‘कांग्रेस OBC समाज के जख्मों पर नमक छिड़क रही’, प्रेस कांफ्रेंस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात 

अंतरराष्ट्रीयकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी केंद्र सरकार

नई विदेश व्यापार नीति ने 2030 तक भारत के गुड्स एंड सर्विसेज के निर्यात को दो ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के विजन पर फोकस है। ये एक अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगी। पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि नई नीति रुपये में व्यापार के अंतरराष्ट्रीयकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

नई FTP 2023

Central government announced new FTP: नई एफटीपी में निर्यात उत्कृष्ट शहरों (टीईई) में चार नए शहरों को शामिल किया गया है जिनमें फरीदाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी हैं। ये पहले से मौजूदा 39 टीईई के इतर हैं। एफटीपी 2023 से ई-वाणिज्य निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा और इसके 2030 तक बढ़कर 200-300 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Read more: खेत में भैंस घुसने से चली ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर एक की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल 

ई-कॉमर्स और एक्सपोर्ट हब पर फोकस

विदेश व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल संतोष सारंगी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में भारत का कुल निर्यात 2021-22 में 676 अरब डॉलर के मुकाबले 760 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है। शुक्रवार को विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का निर्यात 765 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि नई विदेश व्यापार नीति प्रोत्साहन से छूट के लिए एक कदम को चिह्नित करेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें