आईटीबीपी महानिदेशक ने किया लद्दाख का दौरा, 291 जवानों को दिया पुरस्कार

आईटीबीपी महानिदेशक ने किया लद्दाख का दौरा, 291 जवानों को दिया पुरस्कार

आईटीबीपी महानिदेशक ने किया लद्दाख का दौरा, 291 जवानों को दिया पुरस्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 4, 2020 4:10 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस एस देसवाल ने लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में बहादुरी का प्रदर्शन करने करने वाले 291 जवानों पुरस्कृत किया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देसवाल ने 23 से 28 अगस्त तक सीमा का दौरा किया और बल की कई चौकियों पर गए।

 ⁠

इस दौरान उन्होंने “विपरीत परिस्थितियों में साहस का प्रदर्शन करने के लिए” जवानों की प्रशंसा की।

अधिकारियों ने बताया कि महानिदेशक ने जवानों का उत्साहवर्धन किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

देसवाल ने आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने सेना के वरिष्ठ कमांडरों से भी मुलाकात की।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, “आईटीबीपी के महानिदेशक ने हाल ही में लद्दाख फ्रंट का दौरा किया। उन्होंने 291 जवानों को वीरता के लिए पुरस्कृत किया जिनमें तीन उप महानिरीक्षक शामिल हैं। जवानों को डीजी प्रशस्ति पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया गया। पूर्वी लद्दाख में मई और जून के महीनों में सीमा क्षेत्र में गतिरोध और झड़प के दौरान साहस का प्रदर्शन करने के लिए जवानों को सम्मानित किया गया।”

प्रवक्ता ने कहा, “महानिदेशक ने सीमा पर कई चौकियों का दौरा किया और उनमें से कुछ में रात बिताई।”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देसवाल ने 17,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित आईटीबीपी की कुछ चौकियों का भी दौरा किया।

आईटीबीपी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से क्षेत्र में तैनात 21 जवानों को वीरता पदक देने की भी अनुशंसा की है।

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में