आठ दिसंबर से नहीं चलेगी जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन

आठ दिसंबर से नहीं चलेगी जयपुर-दिल्ली डबल डेकर ट्रेन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय रेल ने जयपुर और दिल्ली के बीच चलने वाले विशेष डबल डेकर ट्रेन को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने इस ट्रेन में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की संख्या कम रहने के कारण दिनांक आठ दिसंबर से जयपुर-दिल्ली कैंट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया जा रहा है।

यह ट्रेन सुबह छह बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होती है और शाम को साढ़े पांच बजे दिल्ली से जयपुर रवाना होती है। लॉकडाउन हटने के बाद इस ट्रेन को 10 अक्टूबर से फिर शुरू किया गया था लेकिन यात्रियों की संख्या काफी कम रहने के चलते इसे बंद किया जा रहा है।

भाषा पृथ्वी कुंज अविनाश

अविनाश