जयपुर, 29 नवंबर (भाषा) जयपुर के मौखमपुरा इलाके में एक युवक और युवती पर कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बुरी तरह झुलसे युवक एवं युवती का यहां के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।
इसके अनुसार यह घटना शुक्रवार रात एक गावं की है। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को बताने से पहले आग बुझा दी।
दूदू के पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसएमएस भेज दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘दोनों 60-70 प्रतिशत झुलस गए हैं। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।’
खंडेलवाल ने कहा, ‘शुरुआती जांच के आधार पर, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामला रिश्तों के झगड़े से जुड़ा लग रहा है। पीड़ितों की हालत स्थिर होने पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।’
भाषा पृथ्वी
रंजन अमित
अमित