Rajasthan News : टारगेट से चूकी सेना का मिसाइल, तेज धमाके के साथ इस गांव में गिरा, दहशत में ग्रामीण

जैसलमेर के भादरिया गांव के पास पोखरण फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान दागी गई मिसाइल टारगेट से भटक गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन तेज धमाके की आवाज गांव तक सुनाई दी। सेना ने मलबे को अपने कब्जे में ले लिया और मिसाइल के मिसफायर होने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 11:36 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 11:38 PM IST

Rajasthan News

HIGHLIGHTS
  • पोखरण फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा था।
  • मिसाइल टारगेट से भटककर भादरिया गांव से 500 मीटर दूर गिरी।
  • मिसाइल का मलबा सेना ने लोडिंग गाड़ी में लेकर फायरिंग रेंज वापस ले गया।

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पोखरण फायरिंग रेंज में सेना के युद्ध अभ्यास के दौरान दागी गई एक मिसाइल टारगेट से भटक गई और जैसलमेर के भादरिया गांव के पास जाकर गिरी। मिसाइल के गिरने से तेज धमाका हुआ, जिसे दूर तक सुना गया। गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चला कर मिसाइल का एक हिस्सा बरामद किया है। मिसाइल के मिसफायर होने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है ।

Rajasthan News सैन्य सूत्रों के अनुसार जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार को भारतीय वायु सेना (IAF) का नियमित अभ्यास चल रहा था। इस दौरान दागी गई एक मिसाइल टारगेट से भटक गई। मिसाइल फील्ड फायरिंग रेंज की वायरिंग के पास भादरिया गांव से 500 मीटर दूर गिरी। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। भादरिया गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। गांव की आबादी करीब 3 हजार है।

लोडिंग गाड़ी में ले गए मिसाइल का मलबा

Rajasthan News जब कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकले तो देखा तो मिसाइल का खोल देखा तेज धमाके के साथ गिरी मिसाइल की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है सूचना पर तुरंत स्थानीय पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंची और मिस टारगेट हुए मिसाइल के पिछले हिस्से के मलबे को अपने कब्जे में लेकर एक लोडिंग गाड़ी में डालकर फील्ड फायरिंग रेंज ले गए।

इन्हे भी पढ़ें:

मिसाइल भादरिया गांव में कैसे गिर गई?

मिसाइल पोखरण फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान टारगेट से भटक गई और भादरिया गांव के पास गिर गई।

क्या इस घटना में किसी की जान गई या घायल हुई?

नहीं, घटना में कोई जनहानि या चोट की सूचना नहीं मिली।

मिसाइल के मिसफायर होने की वजह क्या है?

मिसाइल के मिसफायर होने के कारणों की जांच सेना द्वारा शुरू कर दी गई है।