जयशंकर ने कनाडा में अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से मुलाकात की

जयशंकर ने कनाडा में अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से मुलाकात की

जयशंकर ने कनाडा में अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से मुलाकात की
Modified Date: November 12, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: November 12, 2025 9:45 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाओं से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की।

यह मुलाकात कनाडा में जी-7 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से इतर हुई।

 ⁠

जयशंकर ने कहा कि यह एक ‘‘अच्छी’’ मुलाकात थी।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई मौतों पर उनकी (रुबियो) संवेदनाओं के लिए आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। यूक्रेन संघर्ष, पश्चिम एशिया की स्थिति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में